Advertisment

Raipur Virendra Tomar: सूदखोर वीरेंद्र तोमर को 14 दिन की जेल, बोला- मैं अपराधी नहीं हूं, करणी सेना करेगी आंदोलन

Raipur Virendra Tomar: छत्तीसगढ़ में रायपुर जिला कोर्ट ने सूदखोर वीरेंद्र तोमर को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया है।

author-image
BP Shrivastava
Raipur Virendra Tomar

Raipur Virendra Tomar

हाइलाइट्स

  • सूदखोर वीरेंद्र तोमर को जेल भेजा
  • कोर्ट में खुद को बताया बेगुनाह
  • करणी सेना ने कार्रवाई पर आपत्ति जताई
Advertisment

Raipur Virendra Tomar: छत्तीसगढ़ में रायपुर पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ शुक्रवार, 14 नवंबर को सूदखोर वीरेंद्र तोमर को जिला कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने तोमर को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया है। पूछताछ में वीरेंद्र तोमर ने अपने छुपने के ठिकानों और कुछ प्रॉपर्टी की जानकारी भी पुलिस को दी है।

वीरेंद्र बोला- मैं अपराधी नहीं हूं

इस दौरान कोर्ट परिसर में वीरेंद्र तोमर ने चलते-चलते मीडिया से कहा कि मैं अपराधी नहीं हूं, मुझे फंसाया जा रहा। मेरे परिवार को आतंकी बनाया जा रहा है। परिवार के लोगों के साथ जबरदस्ती हो रही है। इस दौरान समर्थकों ने केंद्रीय जेल के बाहर प्रदर्शन और नारेबाजी भी की।

वीरेंद्र का भाई रोहित अभी फरार

वहीं वीरेंद्र तोमर का भाई रोहित तोमर अभी फरार है। रोहित की तलाश में रायपुर पुलिस अलग-अलग ठिकानों में छापेमारी कर रही है। तेलीबांधा थाना और पुरानी बस्ती थाने में वीरेंद्र और रोहित के खिलाफ सूदखोरी, आर्म्स एक्ट के कई केस दर्ज हैं।

Advertisment

वीरेंद्र का भाई रोहित अभी फरार

वहीं वीरेंद्र तोमर का भाई रोहित तोमर अभी फरार है। रोहित की तलाश में रायपुर पुलिस अलग-अलग ठिकानों में छापेमारी कर रही है। तेलीबांधा थाना और पुरानी बस्ती थाने में वीरेंद्र और रोहित के खिलाफ सूदखोरी, आर्म्स एक्ट के कई केस दर्ज हैं।

करणी सेना ने वीरेंद्र का जुलूस निकालने का किया विरोध

उधर, क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने सूदखोर वीरेंद्र तोमर के जुलूस निकालने का विरोध किया है। सोशल मीडिया पर 1 घंटे तक लाइव आकर समाज के लोगों से कहा, पुलिस ने वीरेंद्र तोमर के साथ गलत किया है। तोमर कोई आतंकवादी था क्या, जिसका जुलूस निकाला गया।

शेखावत ने सरकार को चेताते हुए कहा कि क्षत्रिय समाज के लाखों लोग बहुत जल्द रायपुर कूच करेंगे। हम उन पुलिस वालों के घर में भी घुसेंगे जो तोमर के घर के अंदर घुसे थे। इसके अलावा शेखावत ने इस कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही है।

Advertisment

छत्तीसगढ़ में करणी सेना करेगी प्रदर्शन

राज शेखावत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि छत्तीसगढ़ में 7 दिसंबर को न्याय महापंचायत की जाएगी। वहीं 3 महीने पहले राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने रायपुर में कहा था कि हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र सिंह तोमर का करणी सेना से कोई संबंध नहीं है।

raipur police news Rohit Tomar absconding Chhattisgarh Crime Updates Raipur Virendra Tomar Virendra Tomar Raipur Karni Sena Protest Raipur Loan Shark Case Raipur Raipur Judicial Custody Arms Act Raipur TeliBandha Police Purani Basti Police
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें