Advertisment

Raipur VIP Road Traffic: रायपुर VIP रोड आज से वन-वे! एयरपोर्ट से शहर लौटने वालों को सर्विस रोड का करना होगा इस्तेमाल

Raipur VIP Road Traffic: रायपुर की वीआईपी रोड को आज से वन-वे बना दिया गया है। एयरपोर्ट और नवा रायपुर जाने के लिए मुख्य सड़क का उपयोग होगा, जबकि शहर लौटने वालों को सर्विस रोड से आना पड़ेगा।

author-image
Shashank Kumar
Raipur VIP Road Traffic Rules

Raipur VIP Road Traffic Rules

Raipur VIP Road Traffic: राजधानी रायपुर की सबसे व्यस्त सड़कों में शुमार वीआईपी रोड (VIP Road Raipur) पर आज से बड़ा बदलाव लागू हो गया है। तेलीबांधा वीआईपी तिराहा से एयरपोर्ट तक करीब 9 किलोमीटर लंबे मुख्य मार्ग को वन-वे बना दिया गया है। अब इस मार्ग का उपयोग केवल शहर से एयरपोर्ट और नवा रायपुर जाने के लिए किया जा सकेगा। एयरपोर्ट से शहर की ओर लौटने वाले वाहनों को अनिवार्य रूप से सर्विस रोड का उपयोग करना होगा। यह व्यवस्था सोमवार सुबह 8 बजे से प्रभावी कर दी गई।

Advertisment

नियम तोड़ने पर भारी जुर्माना

ट्रैफिक पुलिस ने साफ किया है कि शुरुआत में लोगों को नए सिस्टम के बारे में जानकारी दी जाएगी, लेकिन बार-बार नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। रॉन्ग साइड चलने वालों पर पहली बार में 2000 रुपये, दूसरी बार में 5000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा और तीसरी बार में ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिया जाएगा। दूसरी ओर, प्रशासनिक आदेश में जुर्माने की राशि 2500 रुपये भी तय की गई है।

[caption id="attachment_899566" align="alignnone" width="1138"]Raipur VIP Road Traffic Rules Raipur Airport Road[/caption]

हादसों और जाम की वजह से लिया गया फैसला

इस मार्ग को वन-वे बनाने का निर्णय सड़क सुरक्षा समिति (Road Safety Committee) की बैठक में लिया गया था। आंकड़ों के अनुसार, बीते 20 महीनों में केवल माना और तेलीबांधा थाना क्षेत्र में वीआईपी रोड पर 55 सड़क हादसे हुए, जिनमें 16 लोगों की मौत हो गई और 59 लोग घायल हुए।

Advertisment

इसके अलावा, एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को अक्सर ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता था, खासकर तब जब इस मार्ग के फार्म हाउसों और होटलों में शादी-ब्याह जैसे कार्यक्रम होते थे। इन परिस्थितियों को देखते हुए सुरक्षा और सुविधा दोनों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया।

सीसीटीवी और ई-चालान से होगी सख्त निगरानी

नए सिस्टम के तहत एयरपोर्ट मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे और रॉन्ग-वे डिटेक्शन कैमरे लगाए गए हैं। माना एयरपोर्ट प्रवेश मार्ग, पीटीएस चौक, ग्राम टेमरी, फुंडहर चौक और मौलश्री विहार जैसे स्थानों पर विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई है। नियम तोड़ने वालों को सीधे ई-चालान भेजा जाएगा।

Advertisment

इस नए बदलाव का असर प्रतिदिन एयरपोर्ट आने-जाने वाले हजारों यात्रियों पर पड़ेगा। प्रशासन का दावा है कि इससे सड़क हादसों में कमी आएगी और जाम की समस्या खत्म होगी। हालांकि, स्थानीय लोगों का मानना है कि सर्विस रोड का इस्तेमाल करने से समय और ईंधन की खपत बढ़ सकती है।

ये भी पढ़ें:  CG Weather:छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन तक गरज-चमक के साथ होगी बारिश, मानसून की विदाई में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग का अलर्ट

Raipur Road Safety Raipur VIP Road One Way Raipur Airport Traffic Rules Raipur Traffic Police Fine VIP Road Accident News Raipur One Way Rule Raipur VIP Road Raipur Traffic News Raipur Airport Road Raipur Traffic Fine रायपुर वीआईपी रोड रायपुर ट्रैफिक नियम एयरपोर्ट सर्विस रोड
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें