Advertisment

रायपुर के VIP रोड पर निर्माणाधीन इमारत की छत गिरने से बड़ा हादसा: दो मजदूरों की मौत, कई गंभीर, ढलाई का चल रहा था काम

Raipur VIP Road Building Accident: रायपुर के VIP रोड पर निर्माणाधीन इमारत की छत गिरने से बड़ा हादसा, दो मजदूरों की मौत, कई गंभीर, ढलाई का चल रहा था काम

author-image
Harsh Verma
Raipur VIP Road Building Accident

Raipur VIP Road Building Accident: रायपुर के वीआईपी रोड पर स्थित एक निर्माणाधीन 8 मंजिला इमारत की छत गिरने से बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई, जिनमें एक का नाम रहमत खान बताया जा रहा है। वहीं, छत के मलबे में दबने से करीब 6 मजदूर घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया है। यह घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र के तहत हुई।

Advertisment
8वीं मंजिल पर छत की ढलाई का चल रहा था काम

जानकारी के मुताबिक, अविनाश एलिगेंस बिल्डिंग की 8वीं मंजिल पर छत की ढलाई का काम चल रहा था, जब साढ़े 3 बजे के आसपास छत का एक हिस्सा गिर गया। इस दौरान सेंट्रिंग प्लेट और लोहे का स्टैंड भी गिरकर मजदूरों के ऊपर आ गिरे। घायलों में बिहार के 2 मजदूर भी शामिल हैं, जिन्हें सिर और पैरों में चोटें आई हैं।

रायपुर में 8 मंजिला बिल्डिंग की छत का एक हिस्सा गिर गया है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में व्यापमं ने परीक्षाओं का कैलेंडर किया जारी: इस साल 32 से अधिक एग्जाम होंगे आयोजित, जानें सभी परीक्षा की डेट

8वें फ्लोर मौजूद सभी मजदूर गिर गए नीचे

ढलाई के दौरान 8वीं मंजिल से गिरे मजदूरों के बारे में एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ढलाई का काम चल रहा था, और जिस समय यह हादसा हुआ, 8वें फ्लोर पर जितने भी मजदूर थे, वे सभी गिरकर मलबे में दब गए।

Advertisment

उन्होंने बताया कि बिहार से आए दो टाइल्स वाले मजदूर भी दब गए, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं। चंदन के अनुसार, फोल्डिंग में लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि वे बिहार के हैं और उनके साथ 26 अन्य मजदूर भी काम कर रहे हैं, जो मिस्त्री का काम करते हैं।

घायल मजदूरों को कौशल्या विहार स्थित VY अस्पताल भेजा गया

रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने जानकारी दी कि सभी घायल मजदूरों को कौशल्या विहार स्थित VY अस्पताल भेजा गया है, जिनमें से कुछ की हालत ज्यादा गंभीर है। पुलिस और प्रशासन की टीम बचाव कार्य में लगी हुई है। वहीं, SSP लाल उमेद ने बताया कि मलबा हटाने का काम चल रहा है और जांच पूरी होने के बाद मामले की पूरी जानकारी दी जाएगी।

देखें हादसे की तस्वीरें-

सेंटरिंग प्लेट और स्टैंड गिरकर जमीन पर बिखर गए। इसी में दबने के कारण एक मजदूर की मौत हो गई है।

Raipur Breaking : VIP रोड पर निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा गिरा

Raipur Breaking : VIP रोड पर निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा गिरा

रायपुर में बड़ा हादसा, वीआईपी रोड में बहुमंजिला इमारत का ऊपरी हिस्सा गिरा, कई मजदूर मलबे में दबे, 3 की हालत गंभीर - Khabar Chhattisii Media

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें