/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Raipur-VIP-Road-Building-Accident.webp)
Raipur VIP Road Building Accident: रायपुर के वीआईपी रोड पर स्थित एक निर्माणाधीन 8 मंजिला इमारत की छत गिरने से बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई, जिनमें एक का नाम रहमत खान बताया जा रहा है। वहीं, छत के मलबे में दबने से करीब 6 मजदूर घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया है। यह घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र के तहत हुई।
8वीं मंजिल पर छत की ढलाई का चल रहा था काम
जानकारी के मुताबिक, अविनाश एलिगेंस बिल्डिंग की 8वीं मंजिल पर छत की ढलाई का काम चल रहा था, जब साढ़े 3 बजे के आसपास छत का एक हिस्सा गिर गया। इस दौरान सेंट्रिंग प्लेट और लोहे का स्टैंड भी गिरकर मजदूरों के ऊपर आ गिरे। घायलों में बिहार के 2 मजदूर भी शामिल हैं, जिन्हें सिर और पैरों में चोटें आई हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/01/11/whatsapp-image-2025-01-11-at-44725-pm_1736595849.jpeg)
8वें फ्लोर मौजूद सभी मजदूर गिर गए नीचे
ढलाई के दौरान 8वीं मंजिल से गिरे मजदूरों के बारे में एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ढलाई का काम चल रहा था, और जिस समय यह हादसा हुआ, 8वें फ्लोर पर जितने भी मजदूर थे, वे सभी गिरकर मलबे में दब गए।
उन्होंने बताया कि बिहार से आए दो टाइल्स वाले मजदूर भी दब गए, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं। चंदन के अनुसार, फोल्डिंग में लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि वे बिहार के हैं और उनके साथ 26 अन्य मजदूर भी काम कर रहे हैं, जो मिस्त्री का काम करते हैं।
घायल मजदूरों को कौशल्या विहार स्थित VY अस्पताल भेजा गया
रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने जानकारी दी कि सभी घायल मजदूरों को कौशल्या विहार स्थित VY अस्पताल भेजा गया है, जिनमें से कुछ की हालत ज्यादा गंभीर है। पुलिस और प्रशासन की टीम बचाव कार्य में लगी हुई है। वहीं, SSP लाल उमेद ने बताया कि मलबा हटाने का काम चल रहा है और जांच पूरी होने के बाद मामले की पूरी जानकारी दी जाएगी।
देखें हादसे की तस्वीरें-
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/01/image-2025-01-11T165947.160-1024x576.jpg)
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/01/11/whatsapp-image-2025-01-11-at-43317-pm_1736595890.jpg)
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/01/vip-road.jpg)
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/01/Capture.jpg)
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025-01-11-16-42-10-41_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7-1024x579.jpg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें