Advertisment

रायपुर से बड़ी खबर: तूता धरना स्थल पर दो महीने तक नहीं होंगे धरना-प्रदर्शन, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Raipur Dharna Sthal: रायपुर से बड़ी खबर नवा रायपुर के तूता धरना स्थल पर अब दो महीने तक कोई धरना या प्रदर्शन नहीं होगा। स्थल पर मेंटेनेंस कार्य के चलते कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने धरना और सभा पर अस्थायी रोक लगा दी है।

author-image
anjali pandey
रायपुर से बड़ी खबर: तूता धरना स्थल पर दो महीने तक नहीं होंगे धरना-प्रदर्शन, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Raipur Dharna Sthal: राजधानी रायपुर में अगले दो महीनों तक किसी भी प्रकार के धरना, प्रदर्शन या सभा पर अस्थायी रोक लगा दी गई है। नवा रायपुर के तूता धरना स्थल पर अब फिलहाल कोई भी प्रदर्शन या आंदोलन आयोजित नहीं किया जा सकेगा।

Advertisment

इस संबंध में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, तूता धरना स्थल पर रखरखाव (मेंटेनेंस) कार्य किया जाएगा, जिसके चलते आगामी दो महीने तक वहां किसी भी गतिविधि की अनुमति नहीं होगी।

मेंटेनेंस करेगा नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण

धरना स्थल के रखरखाव का कार्य नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण (NRANVP) द्वारा किया जाएगा। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि स्थल पर आवश्यक संधारण और सौंदर्यीकरण का काम करीब दो माह तक चलेगा। इस दौरान स्थल को विकास प्राधिकरण के अधीन रखा जाएगा।

कलेक्टर के आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि अगला आदेश जारी होने तक प्रतिबंध लागू रहेगा।

Advertisment

वैकल्पिक धरना स्थल तय नहीं

फिलहाल प्रशासन ने किसी वैकल्पिक धरना स्थल की घोषणा नहीं की है, जिसके कारण राजनीतिक दलों, संगठनों और सामाजिक आंदोलनों को अस्थायी रूप से प्रदर्शन स्थल नहीं मिल सकेगा।

क्या है तूता धरना स्थल

तूता धरना स्थल नवा रायपुर के राज्योत्सव मैदान के सामने स्थित है और इसे लंबे समय से राज्य स्तर के आंदोलनों, धरनों और प्रदर्शनों के लिए आरक्षित स्थान माना जाता है। पिछले कुछ वर्षों में यहां कई बड़े राजनीतिक, सामाजिक और श्रमिक आंदोलन आयोजित किए गए हैं, जिसके कारण यह स्थल जनआंदोलनों का प्रमुख केंद्र बन चुका है।

chhattisgarh news raipur breaking news Raipur Administration रायपुर धरना स्थल तूता धरना स्थल रायपुर रायपुर प्रदर्शन रोक Raipur Dharna Sthal Tuta Dharna Sthal Raipur Raipur Protest Ban Naya Raipur Maintenance Collector Gaurav Singh Order रायपुर बड़ी खबर धरना प्रदर्शन प्रतिबंध Raipur Latest Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें