Raipur Traffic Jam: राजधानी रायपुर के मोवा अंडरब्रिज पर आज सुबह से ही जाम की समस्या गहराई हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, जाम करीब एक किलोमीटर तक फैल चुका है, जिससे सैकड़ों लोग परेशान हो रहे हैं। मोवा ओवरब्रिज बंद (Raipur Mowa Overbridge Closed) होने की वजह से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ओवरब्रिज को 8 जनवरी तक किया गया बंद
दरअसल, मोवा ओवरब्रिज के फ्लाइओवर का वजन बढ़ जाने के कारण, पीडब्ल्यूडी विभाग ने मिलिंग मशीन से डामर की परतों को हटाकर इसे फिर से डामरीकरण करने का निर्णय लिया है।
यह कार्य आज से शुरू किया गया है और इस वजह से ओवरब्रिज को 8 तारीख तक बंद कर दिया गया है। इससे यात्रियों को अंडरब्रिज से यात्रा करनी पड़ रही है, लेकिन अंडरब्रिज की चौड़ाई कम होने के कारण जाम की स्थिति और भी बिगड़ गई है।
इस ओर से आने वाली गाड़ियों को किया गया डायवर्ट
साथ ही, पंडरी, मोवा और सद्दू की तरफ से आने वाली गाड़ियों को अंडरब्रिज और देवेंद्र नगर मंडी गेट की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इस बदलाव के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग ने कलेक्टर से अनुमति प्राप्त कर ली है। पीडब्ल्यूडी ने ओवरब्रिज की मरम्मत के लिए 81 लाख रुपये का टेंडर जारी किया है और डामर की परत हटाने का काम आज से शुरू हो गया है।
शास्त्री चौक पर सवारी आटो और ई-रिक्शा वाहनों के प्रवेश पर रोक
आपको बता दें कि रायपुर शहर के शास्त्री चौक पर सवारी आटो और ई-रिक्शा वाहनों के कारण बढ़ते यातायात दबाव को कम करने और यातायात व्यवस्था को सुरक्षित बनाने के लिए 29 दिसंबर से इन वाहनों का प्रवेश भी पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है।
इस निर्णय (Auto And E-Rickshaw Banned In Raipur) के बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) डॉ. अनुराग झा ने आटो चालक संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्हें यातायात नियमों का पालन करने और व्यवस्था को सुगम बनाने के निर्देश दिए गए। यहां पढ़ें पूरी खबर…