Advertisment

रायपुर में लगेगा लंबा ट्रैफिक जाम: अगले कुछ दिन इस ओवरब्रिज से नहीं कर सकेंगे सफर, अगर राजधानी में हैं तो देखें नया रूट

Raipur Traffic Jam: रायपुर में लगेगा लंबा ट्रैफिक जाम, अगले कुछ दिन इस ओवरब्रिज से नहीं कर सकेंगे सफर, अगर राजधानी में हैं तो देखें नया रूट

author-image
Harsh Verma
Raipur Traffic Jam

Raipur Traffic Jam: राजधानी रायपुर के मोवा अंडरब्रिज पर आज सुबह से ही जाम की समस्या गहराई हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, जाम करीब एक किलोमीटर तक फैल चुका है, जिससे सैकड़ों लोग परेशान हो रहे हैं। मोवा ओवरब्रिज बंद (Raipur Mowa Overbridge Closed) होने की वजह से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: CG हाईकोर्ट ने नाबालिग रेप पीड़िता को दी गर्भपात की अनुमति: कहा- रेपिस्ट के बच्चे को जन्म देने के लिए नहीं कर सकते मजबूर

ओवरब्रिज को 8 जनवरी तक किया गया बंद

दरअसल, मोवा ओवरब्रिज के फ्लाइओवर का वजन बढ़ जाने के कारण, पीडब्ल्यूडी विभाग ने मिलिंग मशीन से डामर की परतों को हटाकर इसे फिर से डामरीकरण करने का निर्णय लिया है।

यह कार्य आज से शुरू किया गया है और इस वजह से ओवरब्रिज को 8 तारीख तक बंद कर दिया गया है। इससे यात्रियों को अंडरब्रिज से यात्रा करनी पड़ रही है, लेकिन अंडरब्रिज की चौड़ाई कम होने के कारण जाम की स्थिति और भी बिगड़ गई है।

Advertisment

मोवा ओवरब्रिज में कल से आवागमन बंद | Traffic stopped in Mowa Overbridge  from tomorrow | मोवा ओवरब्रिज में कल से बंद आवागमन बंद

इस ओर से आने वाली गाड़ियों को किया गया डायवर्ट 

साथ ही, पंडरी, मोवा और सद्दू की तरफ से आने वाली गाड़ियों को अंडरब्रिज और देवेंद्र नगर मंडी गेट की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इस बदलाव के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग ने कलेक्टर से अनुमति प्राप्त कर ली है। पीडब्ल्यूडी ने ओवरब्रिज की मरम्मत के लिए 81 लाख रुपये का टेंडर जारी किया है और डामर की परत हटाने का काम आज से शुरू हो गया है।

City bus stop in Pandari stand also rejected, market possible on vacant  land | फैसला: पंडरी स्टैंड में सिटी बस स्टाॅप भी नामंजूर, खाली होने वाली  जमीन पर मार्केट संभव - Raipur

शास्त्री चौक पर सवारी आटो और ई-रिक्शा वाहनों के प्रवेश पर रोक

आपको बता दें कि रायपुर शहर के शास्त्री चौक पर सवारी आटो और ई-रिक्शा वाहनों के कारण बढ़ते यातायात दबाव को कम करने और यातायात व्यवस्था को सुरक्षित बनाने के लिए 29 दिसंबर से इन वाहनों का प्रवेश भी पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है।

इस निर्णय (Auto And E-Rickshaw Banned In Raipur) के बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) डॉ. अनुराग झा ने आटो चालक संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्हें यातायात नियमों का पालन करने और व्यवस्था को सुगम बनाने के निर्देश दिए गए।यहां पढ़ें पूरी खबर...

Advertisment
chhattisgarh news CG news Raipur Traffic Jam Mowa Underbridge Raipur new Diverted route Raipur Mowa Overbridge Closed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें