/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/rftghymjk.jpg)
Raipur: रायपुर के फाफाडीह में सोमवार शाम को बड़ी हादसा टल गया। बता दें कि फाफाडीह चौक के पास स्थित वाल्टेयर लाइन में ट्रेन से एक ट्रैक्टर टकरा गया। बता दें कि वाल्टेयर लाइन में नई रेल लाइन बिछाने का काम चल रहा है।
यह भी पढ़ें... Kerala: वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर हुआ पथराव, जांच शुरू
पटरियों पर गिट्टी बिछा रहा ट्रैक्टर
जानकारी के अनुसार, वाल्टेयर लाइन में नई रेल लाइन का काम चल रहा था। इस दौरान एक ट्रैक्टर पटरियों पर गिट्टी बिछा रहा था। ठीक उसी समय ट्रायल पर निकले दो इंजन एक साथ ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार देते है। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर 300 से 400 मीटर दूर ट्रैक पर घसीटा जाता है। ट्रैक्टर का एक हिस्सा ट्रेन के इंजन में इस कदर फस जाता है कि उसे काटकर निकालना पड़ता है।
हालांकि, गनीमत रही की इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। उधर हादसे के बाद कई तरह के सवाल उठने शुरू हो गए है। बताया जा रहा है कि जो रेल लाइन चालू नहीं है लेकिन उसमें भी सिग्नल लगा हुआ है और 2 सिग्नल जंप करके इंजन कैसे फाफाडीह चौक की पटरी पर आ गया। जिस वजह से यह हादसा हो गया।
वॉल्टियर लाइन में काम जोरों पर
बता दें कि वॉल्टियर लाइन में नई रेल लाइन जोरों पर है। जिसको देखते हुए रायपुर जाने वाली 20 ट्रेनों के रद्द कर दिया गया है, जबकि 65 से अधिक ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि 9 मई से ट्रेनें अपने समय पर चलनी शुरू हो जाएगी।
यह भी पढ़ें...
Italian Open Golf Tournament: संयुक्त 26वें स्थान पर रहे भारत के शुभंकर शर्मा, जानिए कैसा रहा खेल
Kerala boat accident : केरल नौका हादसे पर राज्य मानवाधिकार आयोग का संज्ञान, जाने क्या कही बात
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें