CG Shikshak Bharti 2024: छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की भारी कमी है। इस बात का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि 50,000 से ज्यादा ऐसे स्कूल हैं जहां सिर्फ एक शिक्षक है। बता दें कि प्रदेश में शिक्षकों की कमी एक चुनौती बनी हुई है।
बस्तर और कोंडागाँव दो ऐसे जिले हैं जहां शिक्षक न के बराबर हैं। इसी बीच नए शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शिक्षा अधिकारियों के साथ एक बैठक ली। बैठक में भर्ती समेत और भी कई बिंदुओं पर चर्चा की।
33 हजार पदों में भर्ती के लिए मिल चुकी है स्वीकृति
राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। प्रदेश के स्कूलों व्याख्याता के 2,524, शिक्षकों के 8,194 और सहायक शिक्षकों के 22 हजार से अधिक पद खाली हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक भर्ती के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होने की उम्मीद है।
प्रदेश में 78 हजार पद खाली
छत्तीसगढ़ शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इससे पहले बताया कि प्रदेश में 78 हजार शिक्षकों (CG Shikshak Bharti 2024) के पद रिक्त हैं, इसके लिए उन्होंने सीएम विष्णुदेव साय को नोटशीट भेजी गई।
वहीं, शिक्षक भर्ती को लेकर शिक्षा मंत्री ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी को भी मार्क किया है, ताकि भर्ती के लिए वित्त विभाग की तरफ से भी तत्काल मंजूरी मिल जाए। बता दें कि बेरोजगार शिक्षकों (CG Teacher Vacancy 2024) के लिए यह एक बड़ा अवसर होगा।