हाइलाइट्स
-
रायपुर में टैक्स इंस्पेक्टर विधान रंजन कुलू सस्पेंड
-
महासमुंद के व्यापारियों ने की थी अवैध वसूली की शिकायत
-
राज्य कर आयुक्त ने किया इंस्पेक्टर को निलंबित
CG Tex Inspector Suspend: रायपुर में स्थल निरीक्षण और सत्यापन के दौरान व्यवसायियों से अवैध वसूली की शिकायत पर वाणिज्यिक कर विभाग (Commercial Tax Department) में पदस्थ निरीक्षक विधान रंजन कुलू (Inspector Vidhan Ranjan Kulu) को राज्य कर आयुक्त (State Tax Commissioner) ने बुधवार, 20 अगस्त को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
महासमुंद के व्यापारियों ने की थी शिकायत
दरअसल, स्थल निरीक्षण एवं सत्यापन के दौरान निरीक्षक के खिलाफ वसूली का आरोप लग रहे थे। इस मामले में महासमुंद के व्यापारियों ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की थी। इस शिकायत पर राज्य कर सहायक आयुक्त, महासमुन्द वृत्त द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर राज्य कर आयुक्त ने निलंबन की कार्रवाई की है।
सस्पेंड इंस्पेक्टर रंजन संभाग-1 में अटैच
आदेश के अनुसार निलंबन की अवधि में कर निरीक्षक विधान रंजन कुलू का मुख्यालय राज्य कर संयुक्त आयुक्त कार्यालय, रायपुर संभाग-1 रहेगा। इसके साथ निलंबन अवधि के दौरान कर सहायक आयुक्त सह निरीक्षक को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
Army Bharti Rally Vidisha: एमपी-सीजी के युवाओं के लिए सेना में भर्ती रैली 22 अगस्त से, विदिशा में 12 दिन चलेगी भर्ती
Army Bharti Rally Vidisha: भोपाल सेना भर्ती कार्यालय द्वारा 22 अगस्त से 2 सितम्बर 2025 तक विदिशा के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में सेना भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। इसमें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कैंडिडेट्स शामिल होंगे। यह भर्ती रेली में कई श्रेणियों के कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने केे लिए यहां क्लिक करें…