Advertisment

Raipur Suitcase Murder Case Update: CCTV फुटेज और ट्रंक की दुकान से मिले अहम सुराग, वकील दंपति दिल्ली से गिरफ्तार

Chhattisgarh Raipur Suitcase Murder Case Update: रायपुर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में युवक की हत्या कर शव को सूटकेस में ट्रंक के अंदर भरकर फेंका गया था। ट्रंक की दुकान और CCTV फुटेज के सुरागों से आरोपी वकील दंपति को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है।

author-image
Shashank Kumar
Raipur Suitcase Murder Case Update

Raipur Suitcase Murder Case Update

Raipur Suitcase Murder Case Update: राजधानी रायपुर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में सूटकेस के अंदर युवक की लाश मिलने से पूरे शहर में सनसनी फैल गई थी। अब इस हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। सीसीटीवी फुटेज, ट्रंक पर लिखे नाम और स्थानीय दुकानदार की मदद से पुलिस ने हत्या में शामिल वकील दंपति अंकित उपाध्याय और शिवानी शर्मा को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

Advertisment

जांच में सामने आया है कि हत्या पूरी तरह पूर्वनियोजित थी और शव को छिपाने के लिए एक विस्तृत योजना बनाई गई थी। आरोपी फिलहाल दिल्ली में हिरासत में हैं और उन्हें रायपुर लाने की प्रक्रिया जारी है।

सूटकेस, सीमेंट और ट्रंक से मिला युवक का शव

[caption id="attachment_845315" align="alignnone" width="1063"]Raipur Suitcase Murder Case Update लाल रंग के सूटकेस से युवक का शव बरामद[/caption]

23 जून को डीडी नगर थाना क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेस-2 में एक स्टील के ट्रंक में बंद लाल रंग के सूटकेस से युवक का शव बरामद हुआ था। फोरेंसिक जांच में पाया गया कि गर्दन पर गहरा कट था, जिससे हत्या को गला रेतकर अंजाम देना माना जा रहा है। शव को सूटकेस में बंद कर सीमेंट से पैक किया गया और फिर ट्रंक में रखकर सुनसान इलाके में फेंक दिया गया था। मृतक की पहचान किशोर पैकरा के रूप में हुई है।

Advertisment

ट्रंक की दुकान से मिला पहला सुराग

[caption id="attachment_845316" align="alignnone" width="1160"]Raipur Suitcase Murder Case Update ई-रिक्शा में ट्रंक लोड करते दिखे दंपति[/caption]

जांच के दौरान पुलिस को ट्रंक पर ‘हब्बू भाई’ नाम की मार्किंग मिली, जिसके बाद पुलिस गोलबाजार स्थित शब्बीर स्टील ट्रंक फैक्ट्री पहुंची। दुकानदार ने जानकारी दी कि कुछ दिन पहले एक पुरुष और महिला ने वही ट्रंक खरीदा था। पास की दुकान से जुटाए गए CCTV फुटेज में आरोपी दंपति को ट्रंक को ई-रिक्शा में लोड करते देखा गया।

कॉलोनी के गेट और गाड़ियों ने खोले राज

[caption id="attachment_845317" align="alignnone" width="1072"]Raipur Suitcase Murder Case Update ट्रंक एक आल्टो कार में लोड[/caption]

Advertisment

इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के गेट पर लगे CCTV कैमरे में दिखा कि वही ट्रंक एक आल्टो कार (CG 04 B 7700) में रखा गया, और पीछे-पीछे एक महिला सफेद रंग की मोपेड से चल रही थी। इसी क्रम में पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त किया। जांच में सामने आया कि आरोपी उसी कॉलोनी में रहते थे और हत्या के बाद कॉलोनी से निकलकर दिल्ली फरार हो गए थे।

आरोपी दंपति दिल्ली से गिरफ्तार

फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर रायपुर पुलिस की टीम ने दिल्ली जाकर आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया है। अंकित उपाध्याय पेशे से वकील है। शुरुआती पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं, हालांकि हत्या के पीछे की वजह और हत्या की पूरी प्लानिंग का खुलासा पुलिस जल्द करेगी।

ये भी पढ़ें:  CG New Sharab Brand: छत्तीसगढ़ में देशी शराब के शौकीनों के लिए बाजार में उतरा नया ब्रांड, 100 रुपये में मिलेगा पौव्वा

Advertisment
सोची-समझी साजिश के तहत मर्डर

अब तक की जांच (Raipur Suitcase Murder Case) में यह स्पष्ट हो चुका है कि हत्या आकस्मिक नहीं बल्कि पूर्वनियोजित थी। शव को ठिकाने लगाने की विधि और घटनास्थल पर छोड़े गए संकेत यह दर्शाते हैं कि अपराध को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ और डिजिटल साक्ष्यों के माध्यम से हत्या का मकसद और आरोपी की मंशा जल्द सामने आएगी।

ये भी पढ़ें: CG Seed Production Subsidy: छत्तीसगढ़ के किसानों को बड़ी सौगात, तिलहन बीज पर अब मिलेगा 1500 रुपए प्रति क्विंटल अनुदान

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Chhattisgarh crime raipur crime news Delhi couple arrested for murder Raipur Indraprasth Colony crime CCTV murder clue Raipur Lawyer couple crime India Raipur Suitcase Murder Raipur Murder Case 2025 Ankit Upadhyay Shivani Sharma Suitcase Dead Body Raipur Indraprasth Colony murder Raipur police investigation Raipur Suitcase Murder Case Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें