Raipur Suitcase Murder Case New Update: रायपुर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में सूटकेस में बंद युवक की लाश मिलने वाले सनसनीखेज हत्याकांड ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। दिल्ली से गिरफ्तार किए गए आरोपी दंपति (अंकित उपाध्याय और उसकी पत्नी शिवानी शर्मा) को रायपुर पुलिस फ्लाइट से राजधानी लेकर आई। एयरपोर्ट पर दोनों ने मीडिया के सामने अपना चेहरा छिपाया, लेकिन सवालों से बचना उनके अपराध को और गहरा बना गया।
प्रॉपर्टी पर कब्जा या फिर आर्थिक लेनदेन का विवाद?
पुलिस जांच के अनुसार, मृतक किशोर पैकरा (Kishore Paikra) का पुश्तैनी मकान रायपुर के हांडीपारा मेन रोड पर है। वह अकेले रहता था, मां की मौत हो चुकी थी और बहनें भी दूर थीं। वकील पेशे से आरोपी अंकित अक्सर किशोर की देखरेख करता था, खाना लाता, पानी पहुंचाता। पुलिस को शक है कि प्रॉपर्टी हड़पने के इरादे से ही उसकी हत्या की गई। किशोर की कोई सीधी वारिस नहीं थी और आरोपी यही फायदा उठाना चाहता था।
हत्या से पहले की गई सोची-समझी साजिश
मकसद (Raipur Suitcase Murder Case Update) साफ था – हत्या को इस तरह अंजाम देना कि किसी को भनक तक न लगे। इसके लिए आरोपी दंपति ने 19 जून को इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में एक फ्लैट किराए पर लिया। यहीं पर युवक की हत्या की गई। शव को पहले लाल रंग के सूटकेस में ठूंसा गया, फिर सीमेंट का प्लास्टर किया गया ताकि बदबू न फैले। बाद में यह सूटकेस एक स्टील ट्रंक में डालकर सुनसान झाड़ियों में फेंक दिया गया।
CCTV और दुकान की पहचान से फंसे आरोपी
पुलिस को ट्रंक पर हब्बू भाई नाम की स्टैंप मिली, जो गोलबाजार की एक दुकान की थी। वहां से मिली जानकारी और सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान की। साथ ही, एक ई-रिक्शा और सफेद मोपेड की मदद से ट्रेस कर उन्हें दिल्ली में गिरफ्तार किया गया।
सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम रील्स
शिवानी शर्मा, जिसने पत्रकारिता और वकालत की पढ़ाई की है, सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती थी। उसने हाल ही में इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया – “कोई सवाल नहीं, कोई जवाब नहीं… दुनिया मेरी आंखों से देखो”। लेकिन ये शब्द अब एक संदिग्ध अपराध की पृष्ठभूमि बनते जा रहे हैं।
मीडिया के सामने मुंह छिपाते नजर आई पत्नी
इस हत्याकांड (Raipur Suitcase Murder Case) के बाद पुलिस दोनों आरोपियों को मंगलवार को दिल्ली से गिरफ्तार करके फ्लाइट से रायपुर लाई। रायपुर एयरपोर्ट पर शिवानी मीडिया के कैमरे देखकर कपड़े से लगातार अपना मुंह छिपाने लगी।
वहीं अंकित भी मीडिया से बातचीत करने से बचता दिखा। फिलहाल मंगल-बुधवार देर रात तक पुलिस पति-पत्नी से पूछताछ करती रही। संभावना है कि इस मामले में पुलिस आज खुलासा कर सकती है।
ये भी पढ़ें: Raipur Suitcase Murder Case Update: CCTV फुटेज और ट्रंक की दुकान से मिले अहम सुराग, वकील दंपति दिल्ली से गिरफ्तार
अभी बाकी हैं कई अहम सवालों के जवाब
- किशोर की हत्या कब और कैसे की गई?
- हत्या के बाद शव को फ्लैट से सुनसान इलाके तक कैसे पहुंचाया गया?
- सीमेंट प्लास्टर करने का आईडिया कहां से आया? मेरठ ड्रम मर्डर की प्रेरणा थी या कुछ और?
- CCTV में दिखे दो अन्य युवकों का इस हत्याकांड में क्या रोल था?
इन सभी पहलुओं पर पुलिस की पूछताछ जारी है और जल्द ही इस हाई प्रोफाइल हत्या का बड़ा खुलासा हो सकता है।
ये भी पढ़ें: Sawan Special Train 2025: सावन में बाबा धाम के लिए छत्तीसगढ़ और एमपी से चलेगी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरा शेड्यूल