Advertisment

Raipur Suitcase Murder Case में नया मोड़:सुलझी लाल सूटकेस की गुत्थी.. इस कारण आरोपियों ने की अधेड़ की हत्या, पूछताछ जारी

Raipur Suitcase Murder Case Update: रायपुर के सूटकेस मर्डर केस में नया खुलासा, हत्या की वजह प्रॉपर्टी हड़पने की साजिश मानी जा रही है। आरोपी पति-पत्नी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। सीमेंट प्लास्टर और किराए के फ्लैट में रची गई थी साजिश। जानें पूरी कहानी।

author-image
Shashank Kumar
Raipur Suitcase Murder Case New Update

Raipur Suitcase Murder Case New Update

Raipur Suitcase Murder Case New Update: रायपुर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में सूटकेस में बंद युवक की लाश मिलने वाले सनसनीखेज हत्याकांड ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। दिल्ली से गिरफ्तार किए गए आरोपी दंपति (अंकित उपाध्याय और उसकी पत्नी शिवानी शर्मा) को रायपुर पुलिस फ्लाइट से राजधानी लेकर आई। एयरपोर्ट पर दोनों ने मीडिया के सामने अपना चेहरा छिपाया, लेकिन सवालों से बचना उनके अपराध को और गहरा बना गया।

Advertisment

प्रॉपर्टी पर कब्जा या फिर आर्थिक लेनदेन का विवाद?

[caption id="attachment_845747" align="alignnone" width="1131"]Raipur Suitcase Murder Case New Update Property Sell Raipur Suitcase Murder Case New Update Property Sell[/caption]

पुलिस जांच के अनुसार, मृतक किशोर पैकरा (Kishore Paikra) का पुश्तैनी मकान रायपुर के हांडीपारा मेन रोड पर है। वह अकेले रहता था, मां की मौत हो चुकी थी और बहनें भी दूर थीं। वकील पेशे से आरोपी अंकित अक्सर किशोर की देखरेख करता था, खाना लाता, पानी पहुंचाता। पुलिस को शक है कि प्रॉपर्टी हड़पने के इरादे से ही उसकी हत्या की गई। किशोर की कोई सीधी वारिस नहीं थी और आरोपी यही फायदा उठाना चाहता था।

हत्या से पहले की गई सोची-समझी साजिश

[caption id="attachment_845752" align="alignnone" width="1116"]Raipur Suitcase Murder Case New Update cctv footage लाश की पेटी को उतारते हुए आरोपी। इस दौरान ऐश्वर्य नीले कलर की टीशर्ट में बैग लटकाए हुए देख लिया था।[/caption]

Advertisment

मकसद (Raipur Suitcase Murder Case Update) साफ था - हत्या को इस तरह अंजाम देना कि किसी को भनक तक न लगे। इसके लिए आरोपी दंपति ने 19 जून को इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में एक फ्लैट किराए पर लिया। यहीं पर युवक की हत्या की गई। शव को पहले लाल रंग के सूटकेस में ठूंसा गया, फिर सीमेंट का प्लास्टर किया गया ताकि बदबू न फैले। बाद में यह सूटकेस एक स्टील ट्रंक में डालकर सुनसान झाड़ियों में फेंक दिया गया।

CCTV और दुकान की पहचान से फंसे आरोपी

पुलिस को ट्रंक पर हब्बू भाई नाम की स्टैंप मिली, जो गोलबाजार की एक दुकान की थी। वहां से मिली जानकारी और सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान की। साथ ही, एक ई-रिक्शा और सफेद मोपेड की मदद से ट्रेस कर उन्हें दिल्ली में गिरफ्तार किया गया।

[caption id="attachment_845750" align="alignnone" width="1065"]Raipur Suitcase Murder Case New Update cctv footage रायपुर की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेज-2 से गुजरती हुई दिख रही है कार। पीछे पेटी के अंदर सूटकेस में लाश थी[/caption]

Advertisment

सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम रील्स

शिवानी शर्मा, जिसने पत्रकारिता और वकालत की पढ़ाई की है, सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती थी। उसने हाल ही में इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया – "कोई सवाल नहीं, कोई जवाब नहीं… दुनिया मेरी आंखों से देखो"। लेकिन ये शब्द अब एक संदिग्ध अपराध की पृष्ठभूमि बनते जा रहे हैं।

मीडिया के सामने मुंह छिपाते नजर आई पत्नी

[caption id="attachment_845748" align="alignnone" width="1064"]Raipur Suitcase Murder Case शिवानी एयरपोर्ट पर मीडिया के कैमरे के सामने अपना चेहरा छिपाने लगी।[/caption]

इस हत्याकांड (Raipur Suitcase Murder Case) के बाद पुलिस दोनों आरोपियों को मंगलवार को दिल्ली से गिरफ्तार करके फ्लाइट से रायपुर लाई। रायपुर एयरपोर्ट पर शिवानी मीडिया के कैमरे देखकर कपड़े से लगातार अपना मुंह छिपाने लगी।

Advertisment

वहीं अंकित भी मीडिया से बातचीत करने से बचता दिखा। फिलहाल मंगल-बुधवार देर रात तक पुलिस पति-पत्नी से पूछताछ करती रही। संभावना है कि इस मामले में पुलिस आज खुलासा कर सकती है।

ये भी पढ़ें:   Raipur Suitcase Murder Case Update: CCTV फुटेज और ट्रंक की दुकान से मिले अहम सुराग, वकील दंपति दिल्ली से गिरफ्तार

अभी बाकी हैं कई अहम सवालों के जवाब

  • किशोर की हत्या कब और कैसे की गई?
  • हत्या के बाद शव को फ्लैट से सुनसान इलाके तक कैसे पहुंचाया गया?
  • सीमेंट प्लास्टर करने का आईडिया कहां से आया? मेरठ ड्रम मर्डर की प्रेरणा थी या कुछ और?
  • CCTV में दिखे दो अन्य युवकों का इस हत्याकांड में क्या रोल था?

इन सभी पहलुओं पर पुलिस की पूछताछ जारी है और जल्द ही इस हाई प्रोफाइल हत्या का बड़ा खुलासा हो सकता है।

ये भी पढ़ें:  Sawan Special Train 2025: सावन में बाबा धाम के लिए छत्तीसगढ़ और एमपी से चलेगी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरा शेड्यूल

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें
Raipur Suitcase Murder Case Update Raipur Suitcase Murder Case Ankit Shivani Murder Accused Raipur Property Murder 2025 Suitcase body found Raipur Instagram clue murder Delhi arrested couple Raipur Shivani Sharma Ankit Upadhyay Raipur news suitcase dead body Cement Plaster Murder Case High profile murder Raipur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें