Raipur Electric Buses: रायपुर में सार्वजनिक परिवहन को बेहतर बनाने के लिए 100 नई ई-बसें चलाने की तैयारी की जा रही है। ये बसें स्टेशन से हर 15 मिनट में चलेंगी और शहर के अलग-अलग इलाकों तक जाएंगी। वर्तमान में शहर में केवल 37 बसें चल रही हैं, जो सभी क्षेत्रों तक नहीं पहुंच पातीं। इससे यात्रियों को परेशानी होती है।
जरवाय में बन रहा नया ई-बस डिपो
ई-बसों के संचालन और रखरखाव के लिए जरवाय में नया बस डिपो बनाया जा रहा है। यह डिपो करीब 5 एकड़ जमीन पर तैयार हो रहा है, जिस पर 10.85 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। यहां बसों की चार्जिंग, मेंटेनेंस और पार्किंग की सुविधा होगी। तीन से चार महीने में डिपो तैयार हो जाएगा।
केंद्र से जल्द मिलेंगी बसें
केंद्र सरकार की योजना के तहत रायपुर को 100 ई-बसें मिलनी तय हैं। इसके लिए नगर निगम और केंद्र के बीच अनुबंध होना बाकी है। अनुबंध पूरा होते ही बसों की सप्लाई शुरू हो जाएगी। अनुमान है कि नवंबर तक सभी बसें शहर में आ जाएंगी।
यह भी पढ़ें- Raipur Road Accident: रायपुर-बलोदाबाजार मार्ग पर भीषण हादसा, सीएम साय ने किया मुआवजे का ऐलान
ये हैं तय किए गए रूट
-
स्टेशन से कुम्हारी बस्ती, घड़ी चौक वाया कुम्हारी चौक
-
स्टेशन से माना एयरपोर्ट, घड़ी चौक, माना कैंप
-
स्टेशन से मंदिर हसौद, नवागांव, पलौद, कोटनी
-
स्टेशन से पंडरी, मोवा, जीरो पाइंट, विधानसभा, खरोरा
-
स्टेशन से फाफाडीह, सिलियारी स्टेशन
-
स्टेशन से फाफाडीह, भनपुरी, उरला, कुम्हारी
-
एयरपोर्ट से टाटीबंध चौक होकर भिलाई-दुर्ग
-
स्टेशन से घड़ी चौक, मैग्नेटो मॉल, एमएम फन सिटी
-
स्टेशन से घड़ी चौक, माना बस्ती, रावतपुरा कॉलेज, चंपारण
-
स्टेशन से तेलीबांधा, मंदिर हसौद, कुरुद, चंद्रखुरी
-
स्टेशन से धरसींवा, खैरखुंट, सुंगेरा
-
स्टेशन से नया रायपुर मंत्रालय, संचालनालय
-
स्टेशन से मंत्रालय, माना बस्ती होकर
-
एयरपोर्ट से तेलीबांधा, कुम्हारी, पावर हाउस, दुर्ग
-
स्टेशन से पंडरी बस स्टैंड, मांढर, सिलियारी
-
स्टेशन से भाठागांव बस स्टैंड
आने वाले दिनों में मिलेगी बेहतर सुविधा
ई-बसों के शुरू होने से लोगों को हर 15 मिनट में बस की सुविधा मिलेगी। इससे यात्रियों को सार्वजनिक परिवहन में सुविधा होगी और निजी वाहनों की निर्भरता कम होगी। नगर निगम का प्रयास है कि नवंबर तक ये सभी बसें सड़कों पर दौड़ने लगें।
यह भी पढ़ें- CG Farmer Scam Case: भिलाई से गिरफ्तार हुए बिहार के दो ठग, किसान से 54 लाख की ठगी कर थे फरार