/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Raipur-Star-Air-Flight-Service.webp)
Raipur Star Air Flight Service: हाल के कुछ वर्षों में, भारत में और विशेष रूप से छोटे राज्यों में हवाई सेवाओं का विस्तार देखा गया है। रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से भी विभिन्न शहरों के लिए उड़ानें शुरू की गई हैं।
अब, इसी सिलसिले में एक नया नाम सामने आया है - स्टार एयरलाइंस। इस कंपनी ने रायपुर से नई हवाई सेवाओं की शुरुआत की है।
झारसुगुड़ा, लखनऊ और हैदराबाद के लिए भरेगी उड़ान
स्टार एयरलाइंस ने रायपुर को झारसुगुड़ा, लखनऊ और हैदराबाद से जोड़ते हुए अपनी सेवाएं शुरू की हैं। यह एयरलाइन संजय घोडावत ग्रुप के तहत काम कर रही है।
https://twitter.com/aairprairport/status/1886145907894124996
कंपनी का मानना है कि भारत सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत हवाई यात्रा को आम नागरिकों के लिए सुलभ बनाने और एविएशन उद्योग को बढ़ावा देने का उद्देश्य पूरा होगा। इसी योजना के तहत स्टार एयर ने रायपुर को नए गंतव्यों से जोड़ा है।
स्टार एयर के विमान को दिया गया वाटर कैनन सल्यूट
रायपुर में एक कार्यक्रम में इन नई उड़ानों की शुरुआत की गई। इस समारोह में स्टार एयर के एयरपोर्ट प्रमुख मिस्टर बोपन्ना, रायपुर एयरपोर्ट के निदेशक डॉ. एस.डी. शर्मा, मुख्य सुरक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह और कंपनी के कई कर्मचारी तथा रायपुर एयरपोर्ट के कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान स्टार एयर के विमान को वाटर कैनन सल्यूट भी दिया गया।
यहां से बुक करें टिकट
स्टार एयर की उड़ानें रायपुर से झारसुगुड़ा, लखनऊ और हैदराबाद के लिए संचालित होंगी। इन उड़ानों का उद्देश्य यात्रियों को अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान करना है और साथ ही इन स्थानों में व्यापार, पर्यटन और आर्थिक अवसरों को बढ़ावा देना है। यात्री इन उड़ानों के लिए टिकट स्टार एयर की आधिकारिक वेबसाइट www.starair.in पर बुक कर सकते हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/Content/images/Press/GSH.jpg)
रायपुर की हवाई कनेक्टिविटी होगी मजबूत
टिकट बुकिंग और अन्य जानकारी के लिए, कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर सेवा शुरू कर दी है। स्टार एयर के सीईओ, कैप्टन सिमरन सिंह तिवाना ने बताया कि इन नई उड़ानों का उद्देश्य यात्रियों के लिए यात्रा को आसान बनाना और साथ ही व्यापार और पर्यटन के क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देना है। इस पहल से रायपुर की हवाई कनेक्टिविटी में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी, जिससे यात्रियों को अधिक विकल्प और सुविधाएं मिलेंगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें