Advertisment

रायपुर में स्पॉ सेंटर संचालक से सवा लाख की लूट: ‘प्रोटेक्शन मनी’ के नाम पर हमला, जांच में जुटी पुलिस और क्राइम ब्रांच

Raipur Loot Case; रायपुर के राजेंद्र नगर इलाके में वेलनेस स्पॉ सेंटर संचालक से सवा लाख रुपए की लूट हुई। पुलिस ने सीसीटीवी जांच शुरू की।

author-image
Shashank Kumar
Raipur Spa Center Loot Case

Raipur Spa Center Loot Case

हाइलाइट्स 

  • राजेंद्र नगर में रात में लूट
  • स्पॉ सेंटर संचालक से मांगी प्रोटेक्शन मनी
  • एटीएम से जबरन निकाले 50 हजार
Advertisment

Raipur Spa Center Loot Case : राजधानी रायपुर में रविवार रात एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। राजेंद्र नगर क्षेत्र स्थित एक वेलनेस स्पॉ सेंटर में 20 से 25 युवकों का समूह घुस आया और संचालक से ‘प्रोटेक्शन मनी’ के नाम पर सवा लाख रुपए की लूट कर फरार हो गया। यह पूरा घटनाक्रम रात करीब 8 बजे का बताया जा रहा है।

संचालक सन्नी मनवानी ने राजेंद्र नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि सभी युवक खुद को एक राजनीतिक संगठन से जुड़ा बताते हुए धमकी देने लगे और दराज से 20 हजार रुपए नकद निकाल लिए। इसके बाद आधा दर्जन से ज्यादा युवक सन्नी को जबरन अपने साथ कार में बैठाकर ले गए, जबकि बाकी बदमाशों ने स्पॉ सेंटर के मैनेजर को अंदर बंधक बनाकर रखा।

ATM से जबरन निकाले 50 हजार रुपए 

सन्नी के मुताबिक, बदमाश उसे कार में घुमाते हुए शैलेंद्र नगर स्थित एक एटीएम पर ले गए, जहां जबरन उसके खाते से 50 हजार रुपए डेबिट कराए। इसके बाद उसे कचना इलाके के एक पेट्रोल पंप पर ले जाकर फिर से 50 हजार रुपए निकलवाए गए। पुलिस के लिए यह जांच का विषय है कि जब एक दिन में एटीएम से 20 हजार रुपए से अधिक राशि नहीं निकाली जा सकती, तो आखिर यह रकम कैसे निकाली गई।

Advertisment

पुलिस ने शुरू की जांच 

घटना की जानकारी मिलते ही राजेंद्र नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस अब घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज और एटीएम कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाल रही है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। यह मामला न सिर्फ लूट से जुड़ा है बल्कि इसमें राजनीतिक संगठन का नाम लेकर धमकाने का गंभीर एंगल भी सामने आया है।

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: रायपुर में MSc की छात्रा ने की आत्महत्या, बिलासपुर में GGU के छात्र का शव मिलने पर उठे गंभीर सवाल

Advertisment
CG news raipur crime news Raipur Spa Center Loot Rajendra Nagar Loot Protection Money Raipur Spa Center Loot Raipur Raipur Loot Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें