Advertisment

Raipur South Bypoll Result: BJP के सुनील सोनी की बड़ी जीत, रायपुर दक्षिण के बने वारिस; कांग्रेस के हारने की ये वजह!

Chhattisgarh Raipur South Assembly By Election 2024 Result, Sunil Soni Winner; रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर बीजेपी के सुनील सोनी विजयी रहे। बीजेपी का कांग्रेस के बाहरी प्रत्‍याशी वाला दांव चल गया और आकाश शर्मा हार गए।

author-image
Sanjeet Kumar
Raipur South Bypoll Result/ Sunil soni

Raipur South Bypoll Result

Raipur South Bypoll Result: छत्‍तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव का आज परिणाम आ गया है। यहां की जनता ने फिर से बीजेपी और सुनील सोनी को अपना विधायक चुना है। वहीं कांग्रेस के वादों को नाकार दिया। इसी के साथ ही बीजेपी का गढ़ बरकरार रहा है। अब यहां बृजमोहन के बाद बीजेपी के सुनील सोनी वारिस हो गए हैं। सुनील सोनी 46 हजार वोट से जीते हैं। बता दें बृजमोहन पिछले चुनाव में 67 से ज्‍यादा वोट से जीते।

Advertisment

वहीं बीजेपी का कांग्रेस प्रत्‍याशी पर बाहरी (Raipur South Bypoll Result) होने का आरोप और स्‍थानीय लोगों का विरोध वाला दांव काम कर गया। रायपुर दक्षिण की जनता ने कांग्रेस प्रत्‍याशी पर भरोसा नहीं जताया। जबकि बीजेपी पर यहां पर पिछले तीन सालों से विजयी होती आ रही है। इस उपचुनाव में फिर बीजेपी ने अपना परचम लहराया है।

46 हजार वोटों से कांग्रेस प्रत्‍याशी को हराया

रायपुर दक्षिण उपचुनाव में बीजेपी कैंडिडेट ने बड़ी जीत हालिस की है। सुनील सोनी ने कांग्रेस कैंडिडेट आकाश शर्मा को 46,167 वोटों से हराया है। सुनील सोनी को चुनाव में 89,220 वोट मिले। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 43,053 वोट मिले। डाक मतपत्र में बीजेपी को 161 व कांग्रेस को 76 वोट पड़े। इस चुनाव में पहले राउंड से ही सुनील सोनी बढ़त की ओर बढ़ गए थे।

बृजमोहन के इस्‍तीफे से हुआ उपचुनाव

Sunil Soni became the winner

2023 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर दक्षिण सीट (Raipur South Bypoll Result) से कैंडिडेट बनाया था। वे यहां से 2023 में 67719 वोट से जीते थे। वे पहली बार 1990 में इस सीट से विधायक चुने गए थे। तभी से 2023 तक बृजमोहन अजय रहे। 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्‍हें रायपुर लोकसभा सीट से प्रत्‍याशी बनाया। वे यहां से सांसद चुने गए। इसके बाद उन्‍होंने छत्‍तीसगढ़ की विधानसभा सदस्‍यता से इस्‍तीफा दे दिया। इसके बाद यहां उपचुनाव हुए।

Advertisment

इसलिए सुनील सोनी रायपुर दक्षिण के वारिस

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट (Raipur South Bypoll Result) पर बीजेपी ने सुनील सोनी को अपना उम्‍मीदवार घोषित किया। इसके बाद पाटी के अन्‍य दावेदार नेताओं ने विरोध शुरू कर दिया। इसके बाद बीजेपी ने सभी नेताओं को संगठन स्‍तर पर मना लिया।

हालांकि सुनील सोनी के प्रत्‍याशी घोषित होने के बाद बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता जो स्‍थानीय थे, उन्‍होंने दूरी बना ली। इससे सुनील सोनी पर खतरा मंडराने लगा था। वहीं इस सीट पर अजय रहे बृजमोहन अग्रवाल सुनील सोनी के साथ डटे रहे और उनके साथ ही प्रचार किया। बृजमोहन अग्रवाल के उनके साथ ग्राउंड पर उतरकर साथ खड़े रहने से ही सुनील सोनी वारिस बने।

कांग्रेस की घेराबंदी नहीं नहीं आई काम

रायपुर दक्षिण सीट (Raipur South Bypoll Result) से सुनील सोनी के प्रत्‍याशी घोषित होते ही कांग्रेस में एक अलग ही उत्‍साह दिखाई दे रहा था। बीजेपी ने सोनी को निष्क्रिय प्रत्‍याशी बताया। वहीं आकाश शर्मा को युवा नेता और जमीनी कार्यकर्ता बताया। इसी के साथ ही बीजेपी को अलग-अलग मुद्दों पर घेर लिया था। इसी के चलते ऐसा लग रहा था कि कांग्रेस इस सीट पर विजयी हासिल कर लेगी, लेकिन जनता ने कांग्रेस और प्रत्‍याशी आकाश शर्मा के वादों को नाकार दिया।

Advertisment

आकाश शर्मा की हार के ये रहे सबसे प्रमुख कारण

Akash sharma loss

कांग्रेस से आकाश शर्मा के प्रत्‍याशी घोषित होने के बाद बीजेपी (Raipur South Bypoll Result) ने उन्‍हें बाहरी कैंडिडेट का हवाला दिया। बीजेपी इस मुद्दे पर खेल गई और प्रत्‍याशी को घेर लिया। हालांकि आकाश शर्मा ने सदर बाजार रायपुर के अस्‍पताल में पैदा होने का प्रमाण भी दिया, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। आकाश का पैतृक गांव ग्राम अर्जुन्‍दा है।

आकाश शर्मा का चुनाव प्रचार के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे कह रहे थे प्रदेशभर में आग लगा दूंगा। कांग्रेस नेता भल्‍ला को चोर बताया। इस पर isupportbm नामक इंस्‍टा आईडी से इसे शेयर किया है। इसमें लिखा था कांग्रेसिया मन के चार चिन्हारी। चोरी, गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार अऊ रंगदारी।

आकाश शर्मा (Raipur South Bypoll Result) के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे। इसे बीजेपी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में प्रचार करने के लिए पहुंचे आकाश शर्मा के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगे। इसमें बीजेपी ने लिखा था रायपुर दक्षिण की जनता बाहरी कांग्रेस प्रत्याशी के विरोध में अब सड़क आकर विरोध जता रही है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: MP-CG By Election Result Live: MP उपचुनाव में बुदनी से पहले राउंड में कांग्रेस के राजकुमार पटेल आगे

बीजेपी प्रत्‍याशी सुनील सोनी का राजनीतिक सफर

सुनील सोनी 63 साल (Raipur South Bypoll Result) के हैं। उन्‍होंने एम. कॉम तक पढ़ाई की गई। उन्‍होंने राजनीति की शुरुआत दुर्गा कॉलेज के अध्‍यक्ष बनकर की थी। वे रायपुर नगर निगम में पार्षद बने। वर्ष 2000-2003 तक सभापति बनाए गए। 2004 से 2010 तक रायपुर निगम महापौर। 2011 से 2013 तक रायपुर डेवलपमेंट अथॅारटी अध्‍यक्ष। 2014 में भाजपा संगठन प्रदेश उपाध्‍यक्ष। मई 2019 में रायपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए।

कांग्रेस प्रत्‍याशी आकाश शर्मा का राजनीतिक सफर

कांग्रेस प्रत्‍याशी (Raipur South Bypoll Result) आकाश शर्मा 35 साल के हैं। उन्‍होंने बी. कॉम तक पढ़ाई की है। वे 2014 से 2020 तक एनएसयूआई छत्‍तीसगढ़ के प्रदेश अध्‍यक्ष थे। 2018 में एनएसयूआई के राष्‍ट्रीय सचिव बने। वे एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष भी बने। वर्तमान में वे छत्‍तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष हैं।

ये खबर भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव रिजल्ट: झारखंड के रुझानों में झामुमो गठबंधन बहुमत पार; 41 का बहुमत और 51 सीटों पर बढ़त

bjp-congress Raipur South By Election Result Raipur South By Election Result Live Chhattisgarh By Election 2024 Result Live CG Raipur By Election Result Raipur South Bypoll Result Vote Counting Today News Sunil Soni Winner akash sharma loss
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें