Raipur South By-Election: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव का रंग शबाब पर है। नामांकन प्रक्रिया के बाद आज यानी 30 अक्टूबर को दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी का समय है। इस दौरान तीन कैंडिडेट्स (Raipur South By-Election) ने अपना पर्चा वापस ले लिया है। इसके बाद अब रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के मैदान में 31 प्रत्याशी हैं।
बता दें कि उपचुनाव छत्तीसगढ़ में 13 नवंबर को होंगे। इसके बाद 23 नवंबर को इसकी मतगणना होगी। इससे पहले राजनीति गलियारों में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है।
रायपुर में सियासी गर्मी तेज
दक्षिण के रण में इन दिनों ये तस्वीर खूब चर्चा में है। इस तस्वीर (Raipur South By-Election) की चर्चा सियासी गलियारे में भी खूब हो रही है। वायरल वीडियो में बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी एक मौलाना को पहले माला पहनाते हैं, फिर माथा चूमते हैं। इस सियासी चुम्बन ने दक्षिण के मुख्य मुद्दों को दूर कर दिया है।
कांग्रेस इसे बड़ा मुद्दा बनाकर बीजेपी को घेरने की कोशिश में है। वहीं बीजेपी ने कांग्रेस पर वीडियो में छेड़छाड़ के आरोप लगाते हुए FIR करवाई है। विवाद बढ़ा तो कांग्रेस वीडियो में दिख रहे शोएब खान को लेकर सामने आई।
ये खबर भी पढ़ें: आज का मुद्दा: BJP ने माथा चूमा, सियासत का सिर घूमा, वीडियो पर बवाल, दक्षिण में ये कैसा हाल?
साम, दाम-दंड भेद सबका उपयोग
दक्षिण की लड़ाई में मुद्दों (Raipur South By-Election) से ज़्यादा चुम्बन, गोली-दवा और चूरन गूंज रहा है। राजनेता साम, दाम, दंड, भेद सबका भरपूर उपयोग कर रहे हैं। कांग्रेस ने सबसे पहले वीडियो पोस्ट किया, तो बीजेपी इस मामले को लेकर थाने पहुंची। इसके बाद कांग्रेस और हमलावर हो गई।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के लिए खुशखबरी: इन शहरों में सस्ता होगा पेट्रोल और डीजल, पेट्रोलियम मंत्री की घोषणा, जानें कितनी कम होगी कीमत