Advertisment

रायपुर दक्षिण उपचुनाव: कल 2.71 लाख वोटर तय करेंगे कैंडिडेट्स का भविष्‍य, ओबीसी वोटर जिधर जाएंगे उसकी जीत पक्‍की

Raipur South by election polling: 13 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मतदाताओं की सुविधा के लिए विधानसभा में 253 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही 13 सहायक मतदान केंद्र भी शामिल हैं।

author-image
Sanjeet Kumar
Raipur South By Election Polls

Raipur South By Election Polls

Raipur South By Election Polls: छत्‍तीसगढ़ की सबसे चर्चित सीट रहने वाली रायपुर दक्षिण विधानसभा पर चुनाव का शोर थम गया है। अब यहां प्रत्‍याशी डोर-टू-डोर संपर्क कर प्रचार कर रहे हैं। इस विधानसभा सीट पर सबसे ज्‍यादा ओबीसी वोटर हैं। यही मतदाता प्रत्‍याशियों का भविष्‍य तय करेंगे। इन मतदाताओं (Raipur South By Election Polls) का मत किसे जाएगा इसका खुलासा तो 23 नवंबर को होगा। इससे पहले कल यानी 13 नवंबर को इन वोटरों का मत ईवीएम में कैद हो जाएगा।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1856175108030877773

कल यानी 13 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान (Raipur South By Election Polls) होगा। मतदाताओं की सुविधा के लिए विधानसभा में 253 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही 13 सहायक मतदान केंद्र भी शामिल हैं। बता दें कि रायपुर के दक्षिण उपचुनाव में जहां बीजेपी की साख दांव पर लगी है तो वहीं कांग्रेस भी इस सीट को जीतकर आने वाले नगरीय निकाय चुनाव में जान फूंकना चाहती है। इसके लिए जहां बीजेपी के दिग्‍गजों ने आखिरी दिन यानी 11 नवंबर को चुनाव प्रचार थमने से पहले पूरी ताकत दिखाई तो वहीं कांग्रेस के दिग्‍गज भी पीछे नहीं रहे।

कल 253 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव (Raipur South By Election Polls) में कल मतदान है। विधानसभा के मतदाताओं से चुनाव आयोग ने उत्‍साह से बढ़चढ़कर मतदान करने की अपील की है। 13 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। जहां 2 लाख 71 हजार से ज्यादा मतदाता वोट करेंगे। इनके लिए 253 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 13 सहायक मतदान केंद्र भी शामिल किए गए हैं।

पुरुष से ज्‍यादा महिला मतदाता

दक्षिण में 253 मतदान (Raipur South By Election Polls) केंद्र और 13 सहायक वोटिंग सेंटर बनाए गए हैं। जहां 10 संगवारी, 5 आदर्श और 1 दिव्यांग व 5 युवा मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां दक्षिण में कुल 2 लाख 70 हजार 936 वोटर मतदान करेंगे। इस विधानसभा सीट पर 1 लाख 33 हजार 713 पुरुष वोटर हैं। वहीं 1 लाख 37 हजार 171 महिला मतदाता हैं।

Advertisment

आखिरी दिन दिग्‍गजों का दक्षिण में दम

रायपुर दक्षिण का रण आखिरी दौर में है। चुनाव (Raipur South By Election Polls) प्रचार खत्म हो चुका है। आखिरी दिन दिग्गजों ने अपने-अपने भाले फेंके। सेनापति सीएम साय ने अपने योद्धा सुनील सोनी के लिए रोड शो किया। मुख्यमंत्री इस दौरान वोटरों तक अपनी बात पहुंचाते नज़र आए। सुनील सोनी के लिए वोट की अपील की। इधर कांग्रेस के दिग्‍गजों ने भी आखिरी दिन रोड शो में अपनी ताकत दिखाई। पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत प्रदेश के वरिष्‍ठ कांग्रेस नेताओं ने पूरी ताकत झोंकी है।

30 प्रत्‍याशी चुनावी मैदान में

दक्षिण उपचुनाव (Raipur South By Election Polls) के लिए काउंटडाउन शुरु हो चुका है। वोटिंग के लिए प्रशासन की तैयारी  भी पूरी है। 13 नवंबर को सुबह सात बजे से वोटिंग शुरु होगी। कुल 30 प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकालबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। दोनों दलों ने प्रचार में पूरी ताकत लगाई। अब दक्षिण के दंगल में किसका मंगल होगा, ये  2 लाख 70 हजार वोटर तय करेंगे।

ओबीसी जिधर जाएंगे उसकी जीत पक्‍की

रायपुर दक्षिण में जातिगत समीकरण पर राजनीतिक (Raipur South By Election Polls) विशेषज्ञ चर्चा कर रहे हैं। इनका मानना है कि इस विधानसभा में ओबीसी वोटर पर ही सबकुछ निर्भर करता है। यह वोटर जिधर जाएंगे उस प्रत्‍याशी की जीत पक्‍की है। इस विधानसभा में सबसे ज्‍यादा 53 फीसदी OBC वोटर हैं। 16 फीसदी साहू, 6-6 फीसदी यादव और कुर्मी। 10 फीसदी SC, 4 प्रतिशत ST वोटर हैं। सामान्य वर्ग से 16 फीसदी मतदाता हैं। सामान्य वर्ग में 5 फीसदी ब्राह्मण 4 प्रतिशत वैश्य दक्षिण में हैं 10 फीसदी मुस्लिम वोटर हैं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Horoscope12 Nov: वृश्चिक के सुलझ सकते हैं पुराने विवाद, मीन वालों को कार्य क्षेत्र में मिल सकती हैं बड़ी जिम्मेदारियां

बीजेपी के रण में बीजेपी का दबदबा रहा कायम

रायपुर दक्षिण विधानसभा (Raipur South By Election Polls) सीट पर हमेशा से बीजेपी का दबदबा रहा है। जहां 2008 के बाद अस्तित्व में आई दक्षिण सीट पर 2008 में 24 हजार 939 वोटों से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल विधायक बने। 2013 के चुनाव में भी 34 हजार से ज्यादा वोटों से अग्रवाल ने बाजी मारी। इसके बाद 2018 में 17 हजार 496 वोट रहा जीते। इसके बाद 2023 में बृजमोहन ने 67 हजार से जीत हासिल की। लोकसभा चुनाव में दक्षिण विधानसभा से 80 हजार की लीड मिली थी। यहां पिछले 34 सालों से बृजमोहन चुनाव जीत रहे हैं।

23 नवंबर को आएंगे नतीजे

रायपुर लोकसभा सीट से चुनाव (Raipur South By Election Polls) जीतकर सांसद बनने के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने विधायकी से इस्‍तीफा दे दिया था। इसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। इसके बाद 13 नवंबर पर वोटिंग होना है। जबकि 23 नवंबर को इसके नतीजे आएंगे।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: आज का इतिहास: 12 नवंबर 2005 में ढाका में 13वां दक्षेस शिखर सम्मेलन शुरू हुआ था।Today’s History

Raipur South by-election CG By-Election 2024 cg by polls raipur south assembly by eletion 2024 raipur by polls raipur south by polls
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें