Raipur South By-Election: छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव का बिगुल बज गया है। आज कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा ने नामांकन रैली निकाली और नामांकन दाखिल किया। इस दौरान नामांकन रैली सभा का आयोजन किया गया।
इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी (Raipur South By-Election) आकाश शर्मा ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी मुझे बाहरी कह रही है। जबकि बीजेपी के अजय चंद्राकर ही सुनील सोनी को हराने में लगे हुए हैं। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में पिछले 10 महीने में लगातार अपराध बढ़े हैं।
बीजेपी के गढ़ में सुविधाओं का अभाव
आकाश शर्मा ने आरोप लगाया कि रायपुर दक्षिण (Raipur South By-Election) में कई बुनियादी सुविधाएं जो जनता को मिलना चाहिए नहीं मिल रही है। जबकि बीजेपी इस विधानसभा सीट को अपना गढ़ कहती है। बीजेपी की खोखले वादों को अब जनता समझ गई है। दक्षिण की जनता इस बार सबक सिखाएगी। बता दें कि बुधवार को शुभ मुहूर्त में दोनों प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है।
युवा-बुजुर्ग, महिलाओं की लड़ाई
कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ये लड़ाई आकाश शर्मा (Raipur South By-Election) की नहीं है, बल्कि युवा, बुजुर्ग और महिलाओं की लड़ाई है। वहीं उन्होंने बृजमोहन अग्रवाल पर भी बड़ा हमला बोला। उन्होंने जनता से कहा कि बृजमोहन अग्रवाल को आपने मंत्री बनाया, उन्हें क्यों हटाया गया। सुनील सोनी को क्यों टिकट दे दिया। बृजमोहन को किसी के लायक भी बीजेपी ने नहीं समझा है।
ये खबर भी पढ़ें: नारायणपुर के नाले में मिला हरा सोना: पानी में तेंदूपत्ता की सैकड़ों बोरी फेंकी, मंत्री टंकराम वर्मा ने दिया बड़ा बयान
बीजेपी के सुनील सोनी से मुकाबला
रायपुर दक्षिण उपचुनाव (Raipur South By-Election) में कांग्रेस के आकाश शर्मा का मुकाबला बीजेपी के कैंडिडेट सुनील सोनी से होगा। आकाश वर्तमान में यूथ कांग्रेस अध्यक्ष हैं। बता दें इस सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग और 23 नवंबर को काउंटिंग होगी। मालूम हो कि विधायक रहे बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। बता दें कि 2023 के विधानसभा चुनाव में भी आकाश शर्मा ने दावेदारी पेश की थी, लेकिन महंत रामसुंदर दास को टिकट मिला था।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में तूफान दाना का असर: प्रदेश में साइक्लोन का असर, 8 जिलों में यलो अलर्ट; जानें अगले 3 दिन कहां होगी बारिश