Advertisment

रायपुर दक्षिण उपचुनाव: विधानसभा की हार-जीत तय करेगी 19 वार्डों के पार्षदों का भविष्‍य, निकाय चुनाव की तैयारी भी शुरू

Raipur South By-Election: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट उपचुनाव की हार-जीत तय करेगी 19 वार्डों के पार्षदों का भविष्‍य

author-image
Sanjeet Kumar
Raipur South By-Election

Raipur South By-Election

Raipur South By-Election: छत्‍तीसगढ़ में उपचुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। जहां बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इसी चुनाव के ठीक बाद प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव हो सकते हैं। इसको लेकर भी राजनीतिक दल तैयारी कर रहे हैं। वहीं रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट को भी निकाय चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

Advertisment

रायपुर दक्षिण सीट पर भी 19 वार्ड (Raipur South By-Election) शामिल है। जहां के पार्षदों का भी भविष्‍य इस चुनाव पर टिका हुआ है। उनकी साख भी दाव पर लगी है। क्‍योंकि उनके वार्डों के पोलिंग बूथ हर पार्टी जीतना चाहेगी। ऐसे में सिटिंग पार्षद का रोल इसमें सबसे अहम माना जा रहा है। इसी चुनाव के परिणाम का असर रायपुर नगर निगम के चुनाव में भी पड़ेगा।

जानें रायपुर दक्षिण में कितने वार्ड

BJP candidate on Raipur South Assembly seat

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट (Raipur South By-Election) में 19 वार्ड आते हैं। वहीं रायपुर नगर निगम के सीमा में 70 वार्ड हैं। दक्षिण सीट में 19 वार्ड के पार्षद अपने क्षेत्र में चुनाव जिताने के लिए पुरजोर मेहनत कर रहे हैं। जहां बीजेपी के 8 बीजेपी के पार्षद हैं। जबकि कांग्रेस पार्टी के 9 पार्षद हैं। इसके अलावा 2 निर्दलीय पार्षद हैं, जो कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं।

उपचुनाव में मेहनत का मिलेगा फल

रायपुर दक्षिण उपचुनाव (Raipur South By-Election) को लेकर राजनीतिक विशलेषक मानते हैं कि इस बार का उपचुनाव अहम है। यहां विधानसभा चुनाव 2023 से अलग मानी जा रही है। जहां हर समय बीजेपी का पलड़ा भारी रहता था। लेकिन इस बार दोनों ही उम्‍मीदवार ने नए कैडिडेट को मौका दिया है। ऐसे में इस विधानसभा सीट की राजनीतिक परिस्थिति बदल गई है।

Advertisment

राजनीतिक विशेष बताते हैं कि इस विधानसभा में जिस पार्टी का उम्‍मीदवार की विजयी होगा। उस पार्टी के पार्षदों को प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में रायपुर निगम के लिए वर्तमान पार्षदों को टिकट मिलने के आसार लगभग पक्‍के हो जाएंगे।

वहीं जिन पार्षदों का प्रदर्शन इस चुनाव (Raipur South By-Election) में कमजोर रहेगा, उनके टिकट पर तलवार लटकी रहेगी। इसलिए माना जा रहा है कि यह उपचुनाव रायपुर दक्षिण विधानसभा से इतर इस क्षेत्र के पार्षदों के भविष्‍य का भी माना जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: राजनांदगांव में पुलिस का छापा: बीजेपी नेता का भाई डोंगरगढ़ में कर रहा था ये बड़ा खेल, उजागर हुआ बड़ा गोरखधंधा; अरेस्‍ट

Advertisment

महिला पार्षदों का भी दाव पर भविष्‍य

Congress candidate on Raipur South Assembly seat

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट (Raipur South By-Election) पर आने वाले 19 वार्ड के पार्षदों का भविष्‍य इस उपचुनाव पर दाव पर लगा है। इन कुल सीटों में से 8 वार्ड ऐसे हैं, जहां महिला पार्षद हैं। इनमें पांच बीजेपी और तीन कांग्रेस की महिला पार्षद हैं। जिनका भविष्‍य भी इस चुनाव पर दाव पर लगा है।

जहां महिलाओं के लिए कांग्रेस के द्वारा चलाई गई योजनाओं का प्रचार कांग्रेस पार्षद कर रही हैं। वहीं वर्तमान सरकार बीजेपी की पार्षद महतारी वंदन योजना के सहारे महिलाओं के बीच जाकर उन्‍हें सरकार की योजनाओं की जानकारी दे रही हैं। इसी के चलते सभी पार्षदों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

ये खबर भी पढ़ें: महतारी वंदन योजना: खाते में नहीं आए महतारी वंदन योजना के पैसे, तो इस तरह करें शिकायत, मिनटों में होगा समाधान

Advertisment

नगरीय निकाय की तैयारी तेज

बता दें कि छत्‍तीसगढ़ (Raipur South By-Election) में नगरीय निकाय चुनाव की डेडलाइन दिसंबर 2024 है। ऐसे में राज्‍य निर्वाचन आयोग के द्वारा नवंबर-दिसंबर में तारीखों का ऐलान हो सकता है।

इसी के चलते प्रदेश में पिछड़ा वर्ग आयोग के द्वारा ओबीसी जनसंख्‍या का भी सर्वे कराया है। इसके आधार पर निकाय चुनाव में आरक्षण तय किया जाएगा। इसी के चलते उपचुनाव को प्रदेश में अहम माना जा रहा है, क्‍योंकि इसी चुनाव से जनता का भी मूड चेक किया जाएगा।

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News congress leader CG Politics cg politics news BJP leader Raipur South by-election Chhattisgarh by-election BJP councilor raipur Congress councilor raipur cg bjp cg Congress
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें