Chhattisgarh News: रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव को लेकर बीजेपी ने 3 नाम तय कर लिए हैं। इन नामों को इंटरनल सर्वे के आधार पर फाइनल किया गया है। अब इन नामों को बीजेपी हाई कमान के पास दिल्ली भेजा जाएगा। जिसके बाद अंतिम रूप से प्रत्याशी घोषित किया जाएगा। बताते हैं इंटरनल सर्वे में 6 नाम चर्चा में आए (Chhattisgarh News) थे।
देर रात तक चली बैठक में 3 नाम तय
प्रत्याशी चयन को लेकर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी की रविवार को देर रात तक बैठक चली। बैठक में रायपुर दक्षिण विधानसभा से 8 बार विधायक रहे और अब सांसद बने बृजमोहन अग्रवाल भी शामिल थे। इंटरनल सर्वे में सामने आए नामों पर मंथन के बाद नेताओं ने 3 नाम फाइनल किए (Chhattisgarh News) हैं।
इंटरनल सर्वे में ये नाम आए सामने
- सुनील सोनी: पूर्व सांसद हैं और रायपुर के मेयर रह चुके हैं। बृजमोहन अग्रवाल के गरीबी माने जाते हैं।
- सुभाष तिवारी: रायपुर नगर निगम के सीनियर पार्षद हैं। बृजमोहन अग्रवाल की कोर टीम के अहम सदस्य हैं और अग्रवाल के बाद दूसरे नंबर के नेताओं में गिनती होती है।
- संजय श्रीवास्तव: बीजेपी में संगठन महामंत्री हैं। रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रह चुके हैं। उपचुनाव में इनके उम्मीदवार बनने की प्रबल संभावना जताई जा रही है।
- केदार गुप्ता: सीनियर बीजेपी नेता हैं। सियासी मंचों पर मजबूती से पार्टी की बात रखते हैं। व्यापारी वर्ग में अच्छी पकड़ है। बृजमोहन की गुडबुक में इनका नाम शामिल है। दो बार रायपुर उत्तर से टिकट के दावेदारों की दौड़ में शामिल हरे हैं।
- मीनल चौबे: तीन बार की पार्षद हैं। संगठन स्तर पर काफी सक्रिय हैं। रायपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष हैं।
- नंदन जैन: बीजेपी के कोषाध्यक्ष हैं और कारोबार से जुड़े हैं। रायपुर दक्षिण सीट पर व्यापारियों का अच्छा दखल है। संघ से भी गहरा नाता है। इसलिए उनके प्रत्याशी बनने के चांस भी काफी (Chhattisgarh News) हैं।
प्रत्याशी को लेकर कई एंगल से हुई चर्चा
बैठक में सीएम विष्णुदेव साय, पार्टी के नेताओं में पवन साय, धरमलाल कौशिक, विक्रम उसेंडी, सरोज पांडे भी शामिल हुईं। बैठक में प्रत्याशियों के नाम, जातिगत समीकरण, जीत-हार के तमाम गणित पर भी चर्चा (Chhattisgarh News) हुई।
तीनों नाम अभी गुप्त रखे गए
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक सीनियर नेताओं में सुनील सोनी, संजय श्रीवास्तव, केदार गुप्ता और नए नेताओं में मीनल चौबे, नंदन जैन, सुभाष तिवारी के नाम पर विचार हुआ। इसके बाद इनमें से 3 नाम तय हुए हैं और एक को प्रत्याशी बनाया जाएगा। हालांकि वे तीन नाम कौन हैं? इसे गुप्त रखा गया (Chhattisgarh News) है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की बेटी के कमाल से एमपी बना उपविजेता: कप्तान भूमिका साहू का नेशनल हॉकी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन
केंद्रीय चुनाव समिति के पास जाएगी पूरी रिपोर्ट
इन तीन नेताओं की पूरी जानकारी, सर्वे रिपोर्ट केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजी जा रही है। इसके बाद दिल्ली में संगठन के पदाधिकारी नाम फाइनल करेंगे। इसके बाद पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी का ऐलान किया जाएगा। बताते हैं अगले महीने प्रत्याशी की घोषणा की (Chhattisgarh News) जाएगी।