Raipur South Assembly by-election: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए आज, 13 नवंबर को सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू होगी। मतदान से पहले मंगलवार को निर्वाचन सामग्री के साथ कर्मचारियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने सभी दलों के कर्मचारियों को फूलों की माला पहनाकर शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, सेजबहार से मतदान केंद्रों के लिए भेजा।
मतदान दल को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए स्ट्रॉन्ग रूम से गाड़ी तक सामग्री पहुंचाने के लिए ट्रॉली की व्यवस्था की गई थी। इसके साथ ही, सुरक्षा बल के जवान और अन्य सहायक कर्मचारी भी मतदान दल के साथ रवाना किए गए।
मतदान समय और केन्द्रों की जानकारी
उपचुनाव (Raipur South Assembly by-election) के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। कुल 266 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 253 सामान्य और 13 सहायक बूथ हैं। इनमें 10 पिंक बूथ, 5 युवा बूथ और 1 दिव्यांग बूथ भी शामिल हैं।
मतदान के लिए ईवीएम में 532 बैलट यूनिट, 266 कंट्रोल यूनिट और 226 वीवीपीएटी मशीनें शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, रिजर्व में 182 बैलट यूनिट, 112 कंट्रोल यूनिट और 146 वीवीपीएटी मशीनें रखी गई हैं।
मतदान दल का स्वागत
मंगलवार को मतदान दलों का उत्साह देखने को मिला। जब मतदान दल मतदान केंद्रों तक पहुंचे, तो संबंधित स्कूल और केंद्र के कर्मचारियों ने उनका फूलों की माला से स्वागत किया। साथ ही, सभी कर्मचारियों के माथे पर तिलक किया गया, जिससे उनका उत्साह और बढ़ गया। कर्मचारियों ने निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस स्वागत से उन्हें गर्व महसूस हुआ।
कार्यालयों में छुट्टी का ऐलान
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने 13 नवंबर को इस निर्वाचन क्षेत्र के सभी कार्यालयों में छुट्टी घोषित की है। इसके अलावा, रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के बाहर स्थित अन्य कार्यालयों में भी कार्यरत मतदाताओं को छुट्टी दी गई है।
यह भी पढ़ें: कोरिया जिले में बाघ की मौत: मुख्यमंत्री साय के निर्देश के बाद वनरक्षक और वनपाल निलंबित, अधिकारियों से मांगा गया जवाब