Raipur South Assembly By-Election: केंद्रीय चुनाव आयोग ने मंगलवार को रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के उपचुनाव की घोषणा की। इस सीट पर मतदान 13 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी। यह सीट भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के कारण खाली हुई है।
BJP-कांग्रेस तैयारी में जुटी
भाजपा ने उपचुनाव के लिए 3 नामों को अंतिम रूप दे दिया है, जिन्हें एक आंतरिक सर्वे के आधार पर चुना गया है। इन नामों को दिल्ली भेजा जाएगा, जहां से प्रत्याशियों को मंजूरी मिलेगी। बताया गया है कि सर्वे में कुल 6 नाम सामने आए थे।
कांग्रेस की तरफ से लगभग एक दर्जन नेता इस सीट पर दावेदारी कर रहे हैं, लेकिन प्रमोद दुबे और कन्हैया अग्रवाल के नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। संभवतः इस सप्ताह दोनों पार्टियां अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर सकती हैं।
21 जून को रिक्त हुई थी ये सीट
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट को 21 जून को रिक्त घोषित किया गया था। इस सीट से भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल विधायक चुने गए थे, जिन्होंने 17 जून को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था।
भाजपा ने 3 नाम किए फाइनल
भाजपा ने प्रत्याशी चयन के लिए एक बैठक का आयोजन किया, जो रविवार देर रात कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में हुई। इस बैठक में 8 बार विधायक रह चुके और वर्तमान में सांसद बने बृजमोहन अग्रवाल भी शामिल थे। चर्चा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पवन साय, धरमलाल कौशिक, विक्रम उसेंडी और सरोज पांडे जैसे नेता भी उपस्थित थे।
भाजपा के सूत्रों के अनुसार, बैठक में प्रत्याशियों के नाम, जातिगत समीकरण और जीत-हार के विभिन्न पहलुओं पर बातचीत की गई। सीनियर नेताओं में सुनील सोनी, संजय श्रीवास्तव, और केदार गुप्ता के साथ-साथ नए नेताओं मीनल चौबे, नंदन जैन, और सुभाष तिवारी पर भी विचार किया गया। इनमें से 3 नाम फाइनल किए गए हैं और एक को प्रत्याशी के रूप में चुना जाएगा।
इन नेताओं की जानकारी और सर्वे रिपोर्ट केंद्रीय चुनाव समिति को भेजी जा रही है, जहां दिल्ली में संगठन के अधिकारी निर्णय लेंगे कि किसे अंतिम रूप दिया जाए। प्रत्याशी का ऐलान नवंबर में होने की संभावना है।
कांग्रेस हर वार्ड से ले रही फीडबैक
वहीं, कांग्रेस भी इस सीट के लिए तैयारी कर रही है, हालांकि इस सीट पर वह कभी भी जीत नहीं सकी। इस बार पार्टी को ज्यादा उम्मीदें हैं। कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि हर वार्ड से फीडबैक एकत्रित किया जा रहा है।
कांग्रेस ने 9 सदस्यीय चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया है, जिसमें 6 पूर्व मंत्रियों और अन्य वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसमें पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, रविंद्र चौबे, मोहन मरकाम, शिव डहरिया, जयसिंह अग्रवाल, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष धनेंद्र साहू, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा और उधो राम वर्मा शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में युवती से सामूहिक दुष्कर्म: मगर नहीं हुई पुष्टि, आरोपी की फंदे पर लटकी मिली लाश, पढ़ें खबर