Advertisment

रायपुर दक्षिण सीट उपचुनाव: बीजेपी ने जारी की स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट, सीएम साय-केंद्रीय राज्‍यमंत्री समेत 40 नाम

Raipur South Seat By-Election: बीजेपी ने जारी की स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट, सीएम साय-केंद्रीय मंत्री समेत 40 नेता शामिल

author-image
Sanjeet Kumar
Raipur South Seat By-Election

Raipur South Seat By-Election

Raipur South Seat By-Election: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारी कर ली है। बीजेपी ने अपने स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट जारी कर दी है। स्‍टार प्रचारकों में सीएम विष्‍णुदेव साय, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन प्रचार करते नजर आएंगे। इसी के साथ ही बीजेपी के 40 वरिष्‍ठ नेता इस उपचुनाव में पार्टी प्रत्‍याशी के लिए प्रचार करेंगे।

Advertisment

बीजेपी ने जो लिस्‍ट (Raipur South Seat By-Election) जारी की है। उस लिस्‍ट में सीएम साय समेत मंत्री मंडल के सभी सदस्य को शामिल किया गया है। इसी के साथ ही क्षेत्रीय संगठन महामंत्री, प्रदेश संगठन महामंत्री, केंद्रीय राज्य मंत्री, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह, सांसद बृजमोहन अग्रवाल शामिल हैं। इसी के साथ ही विधायक और संगठन के नेता भी मोर्चा संभालेंगे।

देखें स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट-

Raipur South seat by-election list of star campaigners of BJP

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग निगम के तत्कालीन DGM पर FIR: तोमर पर बिल पास करने के बदले 8% कमीशन लेने का आरोप

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG Politics cg politics news brijmohan agrawal cm sai रायपुर दक्षिण सीट उपचुनाव cg By-election raipur South Assembly by-election BJP released campaigners list दक्षिण विधानसभा उपचुनाव bjp candidet
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें