CG Raipur Singapore-Dubai Flight: छत्तीसगढ़ के लोगों को अब सीधे सिंगापुर और दुबई जाने के लिए सुविधा मिलने वाली है। राजधानी रायपुर एयरपोर्ट से शीघ्र ही सिंगापुर और दुबई के लिए फ्लाइट सेवा शुरू होने वाली है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मांग पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने सहमति दी है। इतना ही नहीं बिलासपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की नाइट लैंडिंग की सुविधा भी मिलने वाली है।
सीएम विष्णुदेव साय (CG Raipur Singapore-Dubai Flight) आज 20 नवंबर को दिन बुधवार को दिल्ली पहुंचे। जहां नई दिल्ली के राजीव गांधी भवन में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से भेंट की। मंत्री से बैठक के दौरान राज्य में हवाई सेवा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
रायपुर से शुरू होगी अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा
बैठक में राज्य की हवाई सेवा (CG Raipur Singapore-Dubai Flight) की कनेक्टिविटी को लेकर मुख्यमंत्री ने चर्चा की। साथ ही इसे बढ़ाने और मजबूत करने, क्षेत्रीय हवाई अड्डों के विकास को लेकर जानकारी दी। इस पर केंद्रीय मंत्री ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से शीघ्र ही अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा शुरू करने का आश्वासन दिया है। रायपुर से इंटरनेशनल हवाई सेवा शुरू होगी।
अंबिकापुर एयरपोर्ट के लिए ये मांग
सीएम साय को मंत्री ने जानकारी दी कि रायपुर एयरपोर्ट (CG Raipur Singapore-Dubai Flight) पर कार्गो हब विकसित किया जाएगा। रायपुर एयरपोर्ट से पटना और रांची के लिए भी फ्लाइट सुविधा मिलेगी। इसको लेकर भी मंत्री ने सहमति दी है। वहीं सीएम साय ने अंबिकापुर एयरपोर्ट को रायपुर, वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या जैसे प्रमुख शहरों से कनेक्ट करने के लिए नई उड़ानें शुरू करने की मांग की।
इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा देने की मांग
सीएम ने राजधानी के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर (CG Raipur Singapore-Dubai Flight) को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा दिए जाने को लेकर मांग की है। सीएम ने छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल हवाई सेवा की संभावनाओं के बारे में अवगत कराया। यदि ऐसा होता है तो प्रदेश का आर्थिक विकास व वैश्विक स्तर पर कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: Stock Market Holiday: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के कारण आज शेयर बाजार बंद, कल बाजार में देखी गई थी तेजी
रायपुर से सिंगापुर-दुबई के लिए सीधी फ्लाइट
मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय यात्री ट्रैफिक को ध्यान में रखकर चर्चा की। साथ ही उन्होंने रायपुर (CG Raipur Singapore-Dubai Flight) से सिंगापुर और दुबई आने-जाने के लिए सीधी उड़ानों की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की। वहीं जानकारी दी कि इन मार्गों पर यात्री ट्रैफिक अच्छा है, इससे हवाई सेवाएं व्यावसायिक रूप से काफी फायदेमंद साबित होगी। इस चर्चा के दौरान केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने रायपुर से शीघ्र ही इंटरनेशनल हवाई सेवा शुरू करने पर सहमति जताई है। यह सेवा रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से शुरू होगी।
बिलासपुर में विमानों की नाइट लैंडिंग
वहीं बैठक में सीएम ने बिलासपुर एयरपोर्ट (CG Raipur Singapore-Dubai Flight) को लेकर 3C IFR कैटेगरी में अपग्रेडेशन की मांग को लेकर प्रस्ताव दिया। मुख्यमंत्री ने रेडियो नेविगेशन सिस्टम डीवीओआर (DVOR) की इंस्टॉलेशन प्रोसेस को शीघ्र पूरा करने की मांग की। इस पर केन्द्रीय मंत्री ने बिलासपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की नाइट लैंडिंग में आ रही समस्याओं को तुरंत दूर करने का आदेश दिया।
ये खबर भी पढ़ें: कोरबा में RTO की गुंडागर्दी: जांच के नाम पर अधिकारी और स्टाफ ने ट्रक ड्राइवर के साथ की मारपीट; लूट, वीडियो वायरल