Advertisment

CG में 86 किलो चांदी की लूट का खुलासा: व्यापारी ही निकला मास्टरमाइंड, सट्टे में हारी रकम छिपाने के लिए रची थी झूठी कहानी

Raipur 86 kg Silver Robbery: रायपुर में 86 किलो चांदी की लूट की कहानी का खुलासा हुआ। पुलिस जांच में सामने आया कि सर्राफा कारोबारी राहुल गोयल ने क्रिकेट सट्टे में हारी रकम छिपाने के लिए झूठी लूट रची थी।

author-image
anjali pandey
CG में 86 किलो चांदी की लूट का खुलासा: व्यापारी ही निकला मास्टरमाइंड, सट्टे में हारी रकम छिपाने के लिए रची थी झूठी कहानी

Raipur fake Robbery Story: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 1.50 करोड़ रुपए की चांदी की लूट की वारदात ने पूरे सर्राफा बाजार में हड़कंप मचा दिया था। लेकिन जांच के बाद जो सच सामने आया, उसने सभी को हैरान कर दिया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि जिस व्यापारी ने खुद को लूट का शिकार बताया था, वही इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड निकला। उसने क्रिकेट सट्टे में बड़ी रकम हारने के बाद अपनी हार छिपाने के लिए यह झूठी लूट की कहानी रची थी।

Advertisment

86 किलो चांदी की लूट की कहानी

घटना रायपुर के सदर बाजार इलाके की है, जहां शनिवार को शहर के प्रसिद्ध सर्राफा कारोबारी राहुल गोयल ने पुलिस को शिकायत दी थी कि दो नकाबपोश बदमाशों ने उनके घर में घुसकर बंदूक की नोक पर 86 किलो चांदी (कीमत लगभग 1.50 करोड़ रुपये) लूट ली। राहुल गोयल, जो मूल रूप से आगरा (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं, रायपुर के राजधानी पैलेस स्थित किराए के फ्लैट में रहकर चांदी के गहनों का कारोबार करते हैं। उन्होंने बताया था कि बदमाश किसी बहाने से दरवाजा खुलवाकर अंदर आए, उनकी कनपटी पर पिस्तौल रखी, और उन्हें बेहोश करने के लिए नशीला पदार्थ सुंघाया।

बेहोशी के बाद खुद ही दी पुलिस को सूचना

राहुल गोयल ने पुलिस को बताया कि होश आने पर उन्होंने खुद को किसी तरह बंधनमुक्त किया और सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वाड और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। मौके से सीसीटीवी डीवीआर भी गायब मिला, जिसे कथित रूप से लुटेरे अपने साथ ले गए थे।

पुलिस जांच में पलटी कहानी

पुलिस की शुरुआती जांच में ही कई संदेहास्पद बातें सामने आईं। सबसे पहले, घर में जबर्दस्ती घुसने या संघर्ष के कोई स्पष्ट निशान नहीं मिले। साथ ही, डीवीआर निकालने का तरीका बेहद पेशेवर था, जिससे शक गहराया कि घटना अंदरूनी व्यक्ति की जानकारी के बिना संभव नहीं थी। एसएसपी डॉ. लाल उमेद के निर्देश पर जब पुलिस ने कारोबारी के वित्तीय लेन-देन और मोबाइल रिकॉर्ड की जांच की, तो एक चौंकाने वाला सच सामने आया कारोबारी ने हाल ही में क्रिकेट सट्टे में बड़ी रकम गंवाई थी। नुकसान छिपाने और परिवार व व्यापारिक साझेदारों को धोखा देने के लिए उसने खुद झूठी लूट की कहानी गढ़ी।

Advertisment

ये भी पढ़ें :  CG Weather: प्रदेश में येलो‑ऑरेंज अलर्ट जारी, कई हिस्सों में बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी

स्वीकारोक्ति और गिरफ्तारी

कड़ी पूछताछ में आखिरकार राहुल गोयल टूट गया और सारी सच्चाई पुलिस के सामने उगल दी। उसने माना कि कोई लूट नहीं हुई थी बल्कि उसने खुद ही यह ड्रामा रचा ताकि सट्टे में गंवाई रकम को लूट के बहाने दिखा सके। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने क्या कहा

एसएसपी डॉ. लाल उमेद ने बताया कि यह मामला बेहद पेचीदा था, लेकिन तकनीकी सबूतों और पूछताछ से सच्चाई सामने आ गई। कारोबारी ने खुद ही झूठी लूट की कहानी बनाई थी। उसे हिरासत में लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Advertisment

इस खुलासे के बाद रायपुर के सर्राफा व्यापारियों में भारी चर्चा है। शुरुआत में जहां कारोबारी वर्ग में भय और असुरक्षा का माहौल था, वहीं अब राहत की सांस ली जा रही है कि यह असली लूट नहीं, बल्कि झूठा मामला था।

ये भी पढ़ें : Chhindwara Cough syrup Kand: 11 बच्चों की मौत के बाद डॉक्टर प्रवीण सोनी गिरफ्तार, कंपनी पर FIR दर्ज

Chhattisgarh Crime News छत्तीसगढ़ क्राइम न्यूज़ Raipur police investigation Raipur silver heist 86 kg silver robbery Sarrafa businessman loot Rahul Goyal case fake robbery story रायपुर चांदी लूट सर्राफा कारोबारी लूट 86 किलो चांदी राहुल गोयल मामला झूठी लूट की कहानी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें