CG Crime News: राजधानी रायपुर में हुए गोलीकांड में नित नए खुलासे हो रहे हैं। ताजा अपडेट के अनुसार पूरा मामला लव ट्रायंगल का नजर आ रहा है। कारोबारी पर लव ट्रायंगल के चलते जानलेवा हमला किया गया। पुलिस ने इस मामले में मास्टर माइंड समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल कारोबारी संदीप जैन पर लव ट्रैंगल के चलते फायरिंग की थी। जिसमें कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गया था।
इसके पहले गुरुवार को जो बात सामने आई थी उसमें कहा जा रहा था कि आरोपी को 50 लाख की वसूली के बदले 3 लाख की सुपारी देकर नल कारोबारी पर हमला करवाया था।
बीते दिन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े एक व्यापारी को गोली मारने की घटना सामने आई थी। जिसमें पुलिस ने खुलासा किया है कि व्यापारी को मारने के लिए एक ट्रांसपोर्टर द्वारा 50 लाख रुपए की वसूली के बदले 3 लाख रुपए की सुपारी दी गई थी।
CG Crime News: विधानसभा सत्र के बीच दिनदहाड़े फायरिंग, नल व्यापारी को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार
ताजा जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी आरोपी ट्रांसपोर्टर संतोष सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला रायपुर के लाभांडी गोली कांड का है। इस मामले में कारोबारी को गोली मारने ट्रांसपोर्टर ने सुपारी दी थी।
आमने-सामने होगी पूछताछ
आपको बता दें इस मामले में पुलिस शूटर अमन शर्मा और सुपारी देने वाले ट्रांसपोर्टर को आमने सामने बिठाकर पूछताछ करेंगी। कल बुधवार 20 दिसंबर को सेनेटरी कारोबारी संदीप कुमार जैन को गोली मारने की घटना हुई थी। जिसमें शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।