Advertisment

Raipur Sex Racket: ग्राहकों को युवतियों की फोटो दिखाकर करते थे डील, किराए के मकान में ले जाते थे कस्टमर, भंडाफोड़

Raipur Sex Racket Exposed: रायपुर पुलिस ने प्रोफेसर कॉलोनी के किराए के मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

author-image
BP Shrivastava
Raipur Sex Racket: ग्राहकों को युवतियों की फोटो दिखाकर करते थे डील, किराए के मकान में ले जाते थे कस्टमर, भंडाफोड़

Raipur Sex Racket Exposed

Raipur Sex Racket Exposed: राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक किराए के मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। यह रैकेट स्पा सेंटर की आड़ में संचालित हो रहा था, जिसमें युवतियों को अनैतिक कार्य के लिए मजबूर किया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक पीड़िता को मुक्त कराया गया है।

Advertisment

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था गोरखधंधा

आरोपियों द्वारा शहर के अलग-अलग इलाकों में स्पा सेंटर संचालित किए जा रहे थे। इनमें से तीन स्पा - समता कॉलोनी, कटोरा तालाब और खम्हारडीह में चल रहे थे। ग्राहक से पहले वॉट्सऐप पर युवतियों की फोटो दिखाकर सौदा तय किया जाता, फिर उन्हें प्रोफेसर कॉलोनी के मकान में बुलाया जाता।

[caption id="attachment_866630" align="alignnone" width="859"]publive-image पुलिस ने सेक्स रैकेट में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया।[/caption]

पीड़िता से जबरन करवाया जा रहा था देह व्यापार

जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपियों ने एक युवती को जबरन इस कार्य में धकेला। उसे बंद कमरे में रखकर देह व्यापार के लिए मजबूर किया जाता था। आकाश साहू, जो कि सड्डू क्षेत्र का निवासी है, अपनी महिला मित्र के साथ मिलकर इस नेटवर्क को चला रहा था।

Advertisment

मोबाइल में मिले सबूत

गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल फोन में लड़कियों की फोटो, वॉट्सऐप चैट और पैसों का लेन-देन भी रिकॉर्ड मिला है। पुलिस ने चार मोबाइल फोन जब्त किए हैं, जिनकी तकनीकी जांच की जा रही है।

[caption id="attachment_866631" align="alignnone" width="920"]publive-image आरोपियों के वॉट्सऐप में चैटिंग करने के साथ ही पैसों के लेन-देन का जिक्र मिला।[/caption]

फरार आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस ने बताया कि इस रैकेट से जुड़े अन्य लोग अभी फरार हैं। उनकी तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: बलरामपुर: विद्युत विभाग के JE ने काम करवाने के बदले ली रिश्वत, वीडियो वायरल, मचा हड़कंप

गिरफ्तार आरोपी

  1. आकाश साहू (39 वर्ष) – निवासी सड्डू, रायपुर

  2. कृषाणु दास (42 वर्ष) – निवासी शंकर नगर, रायपुर

  3. एक महिला – नाम गोपनीय, देह व्यापार में संलिप्त

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर बनेगा नया कानून: सीएम विष्णुदेव साय ने किया ऐलान, विधानसभा के अगले सत्र में पेश होगा विधेयक

Advertisment

Raipur Sex Racket Raipur Police Action professor colony raid spa center prostitution akash sahu raipur immoral trade
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें