/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Raipur-Run-for-Unity.webp)
Raipur Run for Unity
हाइलाइट्स
- रायपुर में रन फॉर यूनिटी आयोजित
- CM साय ने दी श्रद्धांजलि, लिया संकल्प
- सरदार पटेल जयंती पर उमड़ी भीड़
Raipur Run for Unity: देश के लौहपुरुष और पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राजधानी रायपुर में शुक्रवार को भव्य ‘रन फॉर यूनिटी’ (Run for Unity) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और स्वयं भी एकता दौड़ में शामिल होकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत शास्त्री चौक से हुई, जहां कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एकता मार्च का आगाज़ किया। यह दौड़ शारदा चौक तक पहुंची, जहां डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा स्थल पर इसका समापन हुआ।
https://twitter.com/vishnudsai/status/1984085416887382095
CM साय ने कहा- विविधता में एकता ही हमारी पहचान
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि सरदार पटेल के अद्भुत नेतृत्व और दूरदृष्टि ने देश को एक सूत्र में बांधा। उन्होंने कहा, “भारत विविधताओं से भरा देश है और यही विविधता हमारी सबसे बड़ी ताकत है। सरदार पटेल ने जिस एक भारत का सपना देखा था, उसे साकार करने का संकल्प आज हमें दोहराना है।”
साय ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज देशभर में आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता और अखंडता का प्रतीक है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को पूरा करने की शपथ दिलाई।
[caption id="attachment_923425" align="alignnone" width="1279"]
Raipur Run for Unity[/caption]
लौहपुरुष को दी गई श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री ने देवेंद्र नगर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वे घड़ी चौक से जयस्तंभ चौक तक निकले ‘रन फॉर यूनिटी’ में शामिल हुए। जयस्तंभ चौक पहुंचकर उन्होंने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित किए।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम, वन मंत्री केदार कश्यप, विधायक किरण देव, विधायक पुरंदर मिश्रा, और प्रफुल्ल विश्वकर्मा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, विद्यार्थी और नागरिक शामिल हुए।
[caption id="attachment_923426" align="alignnone" width="1105"]
Raipur Run for Unity[/caption]
ये भी पढ़ें: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में आज भी दिखेगा ‘मोंथा’ का असर, कई जिलों में बारिश की संभावना, रायपुर में गिरा तापमान
हर साल मनाया जाता है राष्ट्रीय एकता दिवस
हर वर्ष की तरह इस बार भी रायपुर में भाजपा शहर जिला इकाई और भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने मिलकर यह आयोजन किया। यह केवल श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि युवाओं को सरदार पटेल के विचारों और उनके “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के सपने को समझने की प्रेरणा देने का अवसर बना। मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो जारी कर प्रदेशवासियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं दीं और सरदार पटेल को नमन किया।
ये भी पढ़ें: Raipur Band : जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने किया रायपुर बंद का ऐलान, महतारी प्रतिमा खंडन के विरोध में सड़कों पर उतरे
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें