Rojgar Mela 2025: छत्तीसगढ़ में नौकरी की तलाश कर रहे शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार (Rojgar Mela 2025) मार्गदर्शन केंद्र, रायपुर की ओर से मंगलवार, 15 अप्रैल को रोजगार मेले (Job Fair) का आयोजन किया जा रहा है।
इस रोजगार मेले का आयोजन राजभवन के पीछे, पुराना पुलिस मुख्यालय (Rojgar Mela 2025) स्थित जिला रोजगार कार्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। इसमें कई कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। जहां युवाओं को नौकरी के साथ ही अच्छा खासा वेतन भी दिया जाएगा।
इन कंपनियों में मिलेंगी नौकरियां
इस जॉब फेयर में निजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनियां (Rojgar Mela 2025) जैसे – Monnet Talk Business, PVR Inox Ltd, Raipur कंपनी हिस्सा लेंगी। जहां इन कंपनियों में 34 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत सीधे साक्षात्कार (Interview) लिए जाएंगे।
इन पदों पर की जाएगी भर्ती
इस जॉब फेयर में जिन पदों पर भर्ती (Rojgar Mela 2025) की जाएगी, उनमें शामिल हैं- सेल्स जॉब्स, बैक ऑफिसर, टेली कॉलर, सर्विस एसोसिएट, टेक्नीशियन, एक्जीक्यूटिव अकाउंट आदि।
यह तय की गई है शैक्षणिक योग्यता
न्यूनतम 12वीं पास, स्नातक (विशेषकर B.Com), आईटीआई (इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड) उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
ये खबर भी पढ़ेंं: Raipur Sewer Pit Accident: रायपुर में खुले गड्ढे में गिरने से बच्चे की मौत, परिजनों का प्रदर्शन; अब CM हाउस घेरेंगे
कितना मिलेगा वेतन, दस्तावेज क्या लगेंगे?
चयनित आवेदकों को उनके कार्य अनुभव और पद के अनुसार 15 हजार रुपए से 26 हजार रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवारों को निश्चित तिथि और समय पर अपने साथ बायोडाटा (Resume) लाना होगा। दस्तावेजों में आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक व तकनीकी प्रमाणपत्रों की छायाप्रतियां, अनुभव प्रमाणपत्र (यदि हो तो)
अधिक जानकारी यहां से करें प्राप्त
जॉब फेयर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, रायपुर में संपर्क कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: CG Gold-Silver Rate: इस सप्ताह सोने में रही तेजी, चांदी में दर्ज की गई गिरावट