Raipur Railway Station Suicide Case: रायपुर रेलवे स्टेशन से बड़ी खबर सामने आई है। जहां हसदेव एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे के अंदर एक युवक का शव फांसी पर लटका मिला है. जानकारी के मुताबिक, रायपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन लगभग 2.30 बजे को आती है और यहां से 6 बजे के बाद रवाना होती है.
जब कर्मचारी ट्रेन की सफाई के लिए अंदर पहुंचा तो वहां जनरल डिब्बे के अंदर युवक लटका शव देख सन्न रह गया। जिसके बाद कर्मचारी ने इसकी जानकारी आरपीएफ को दी। खबर सामने आने के बाद स्टेशन में हड़कंप मच गया। अधिकारी अब रेलवे स्टेशन पहुंचे है. फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है. आरपीएफ और जीआरपी आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है।
खबर अपडेट की जा रही है…