Advertisment

Raipur News: रायपुर रेलवे स्टेशन पर RPF की चौकसी, त्योहारों की भीड़ में नहीं होने दी अफरातफरी, IG-DIG ने किया निरीक्षण

Raipur Railway Station : त्योहारों में यात्रियों की भीड़ के बीच रायपुर रेलवे स्टेशन पर RPF ने सुरक्षा की मजबूत व्यवस्था की है। IG और DIG ने स्टेशन का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।

author-image
Shashank Kumar
Raipur Railway Station

Raipur Railway Station

हाइलाइट्स 

  • रायपुर स्टेशन पर आरपीएफ की मुस्तैदी
  • IG-DIG ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
  • सिविल ड्रेस में निगरानी और सीसीटीवी चौकसी
Advertisment

Raipur Railway Station News : दीपावली और छठ जैसे बड़े त्योहारों के बीच रायपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण को लेकर रेलवे पुलिस (RPF) ने पूरी मुस्तैदी दिखाई है। हाल ही में IG और DIG स्तर के अधिकारियों ने स्टेशन का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया।

Raipur Railway Station

त्योहारों के सीजन में रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

त्योहारों में घर जाने वाले यात्रियों की संख्या लाखों में पहुंच गई है। इस वजह से रायपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ का पूरा अमला तैनात है। तीन इंस्पेक्टर और 30 से अधिक आरपीएफ जवानों को अन्य स्टेशनों से बुलाकर ड्यूटी पर लगाया गया है, ताकि किसी भी यात्री को चढ़ने-उतरने में परेशानी न हो। रायपुर रेल मंडल के एएससी भी लगातार स्टेशन पर मौजूद रहकर व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। प्लेटफॉर्म से लेकर टिकट काउंटर तक हर जगह जवानों की तैनाती की गई है।

Raipur Railway Station

आईजी और DIG ने लिया तैयारियों का जायजा

पिछले दिनों रेलवे आईजी और डीआईजी स्तर के अधिकारियों ने रायपुर रेलवे स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा प्रबंधन को लेकर RPF कमांडेंट और पोस्ट प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की। अधिकारियों ने साफ निर्देश दिए कि त्योहारों के दौरान यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने प्लेटफॉर्म पर भीड़ के समय गेट मैनेजमेंट और एस्कॉर्ट टीम की स्थिति का भी निरीक्षण किया।

Advertisment

Raipur Railway Station

सिविल ड्रेस में निगरानी और CCTV से चौकसी

आरपीएफ ने त्योहारों में बढ़ती चोरी और स्नैचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए सिविल ड्रेस में जवानों को तैनात किया है। ये जवान भीड़ में घुलमिलकर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हैं। इसके अलावा रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म, प्रवेश और निकास द्वार पर सीसीटीवी कैमरों से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। आरपीएफ कंट्रोल रूम में 24 घंटे निगरानी जारी है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

ये भी पढ़ें:  CG Landslide News: बस्तर में भारी बारिश से लैंडस्लाइड, किरंदुल-विशाखापट्टनम रेल लाइन बंद, मालगाड़ी डिरेल, कई ट्रेनें ठप

दुर्ग स्टेशन पर भी RPF कमांडेंट का निरीक्षण

रायपुर के साथ-साथ दुर्ग रेलवे स्टेशन पर भी आरपीएफ कमांडेंट ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि ट्रेनों में चढ़ते-उतरते समय यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न हो। त्योहारों में ट्रेनों की लेटलतीफी और भीड़ को देखते हुए आरपीएफ जवान लगातार ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।

Advertisment

यात्रियों से अपील- सतर्क रहें, संदिग्ध दिखे तो करें सूचना

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे भीड़ के दौरान अपने कीमती सामान की सुरक्षा स्वयं करें और किसी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत RPF या GRP को दें। रेलवे ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और त्योहारों में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।

ये भी पढ़ें:  रेलवे भूमि अधिग्रहण विवाद: बिना सुनवाई आपत्ति निरस्त करने पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और रेलवे बोर्ड को भेजा नोटिस

raipur railway station RPF Security IG DIG Inspection Railway Station Crowd Control Festival Season Train Security Railway Police Raipur Durg Station Security
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें