/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/cg-news-3.webp)
हाइलाइट्स
रायपुर स्टेशन के प्लेटफार्म 7 से चलेंगी ट्रेनें
बुजुर्ग यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
हीराकुंड एक्सप्रेस में जुड़ा अतिरिक्त AC-3 कोच
Raipur Railway Station: रायपुर रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे प्रशासन ने बड़ी सुविधा की तैयारी की है। अब स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 से भी लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाएंगी। यह कदम न केवल यात्रियों के लिए राहत भरा साबित होगा, बल्कि स्टेशन के अन्य प्लेटफार्मों पर बढ़ती भीड़ को भी कम करेगा। रेलवे प्रशासन के अनुसार, आने वाले दिनों में प्लेटफार्म नंबर 7 से आधा दर्जन लंबी दूरी की ट्रेनों को नियमित रूप से रवाना करने की योजना तैयार की गई है। वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए विशाखापट्टनम-अमृतसर-विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 (AC-3) कोच जोड़ा गया है।
प्लेटफार्म नंबर 7 से रवाना होंगी प्रमुख ट्रेनें
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक प्लेटफार्म नंबर 7 से जल्द ही सारनाथ एक्सप्रेस, दुर्ग-पटना, हावड़ा मेल, दुर्ग-अंबिकापुर, दुर्ग-दानापुर जैसी प्रमुख ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा। यह व्यवस्था लागू होने के बाद रायपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 और 6 पर यात्रियों की भीड़ में कमी आएगी। इसके साथ ही यात्रियों को प्लेटफार्म तक पहुंचने में लगने वाला समय भी घटेगा। धीरे-धीरे अन्य लंबी दूरी की ट्रेनों को भी इस प्लेटफार्म से जोड़ा जा सकता है।
बुजुर्गों और बीमार यात्रियों के लिए बड़ी राहत
रेलवे प्रशासन का कहना है कि इस नई व्यवस्था से बुजुर्गों और बीमार यात्रियों को विशेष रूप से राहत मिलेगी। अब उन्हें ट्रेन तक पहुंचने के लिए फुट ओवरब्रिज (Foot Over Bridge) पर चढ़ने या उतरने की जरूरत नहीं होगी। प्लेटफार्म नंबर 7 से गाड़ियां सीधे रवाना होंगी, जिससे यात्री स्टेशन में प्रवेश करते ही सीधे ट्रेन में सवार हो सकेंगे। इससे समय और मेहनत दोनों की बचत होगी।
ये भी पढ़ें- CG News: छत्तीसगढ़ में धर्म और जाति सूचक जगहों के नाम बदले जाएंगे, मानवाधिकार आयोग ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट
बढ़ती भीड़ पर लगेगा अंकुश
रायपुर रेलवे स्टेशन पर फिलहाल एक दिन में अप-डाउन मिलाकर करीब 140 गाड़ियां संचालित होती हैं और त्योहारों के मौसम में यहां रोजाना लगभग एक लाख यात्री सफर करते हैं। यात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण प्लेटफार्म नंबर 5 और 6 पर भीड़ का दबाव बढ़ गया था। पीक आवर (Peak Hour) के दौरान ब्रिज पर चलने की जगह तक नहीं बचती थी। प्लेटफार्म नंबर 7 से ट्रेनों के संचालन से यह दबाव कम होगा और यात्रियों को बैठने व इंतजार करने की जगह आसानी से मिल सकेगी।
वर्तमान में प्लेटफार्म 7 से चलने वाली ट्रेनें
फिलहाल प्लेटफार्म नंबर 7 से कई ट्रेनों का संचालन हो रहा है। इनमें डाउन लाइन की ओर जाने वाली ट्रेनें हैं- 58527 रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर, 68730 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू, 68728 रायपुर-बिलासपुर, 68710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू, 68760 रायपुर-राजिम मेमू, 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू, 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ, 12852 बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस, 68746 रायपुर-गेवरा रोड, 58206 इतवारी-रायपुर पैसेंजर, और 68726 दुर्ग-रायपुर मेमू। वहीं अप लाइन में 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ और 58528 विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं।
हीराकुंड एक्सप्रेस में जुड़ा अतिरिक्त एसी-3 कोच
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने एक और बड़ा कदम उठाया है। विशाखापट्टनम-अमृतसर-विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 (AC-3) कोच जोड़ा गया है। इस फैसले से प्रतिदिन लगभग 72 यात्रियों को कंफर्म बर्थ (Confirm Berth) मिल सकेगी। नई व्यवस्था 14 नवंबर से लागू होगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों को बेहतर और आरामदायक सफर उपलब्ध कराना ही उनका मुख्य उद्देश्य है और प्लेटफार्म नंबर 7 का यह विस्तार उसी दिशा में एक ठोस कदम है।
Chhattisgarh Weather Update: 1 से 2 डिग्री तक गिरेगा पारा, अगले दो दिनों में बढ़ेगी ठिठुरन, जानें आज के मौसम का हाल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/wihcRMCj-cg-weather-update.webp)
छत्तीसगढ़ में ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है। राज्य के उत्तरी और मध्य हिस्सों में तापमान लगातार नीचे जा रहा है, जबकि दक्षिणी इलाकों में भी पारा गिरने लगा है। मौसम विभाग (IMD Raipur) ने अगले 48 घंटों के लिए विशेष चेतावनी जारी की है। इसके अनुसार, दक्षिणी छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है, जबकि उत्तरी छत्तीसगढ़ में शीतलहर की स्थिति अगले दो दिनों तक बनी पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें