Advertisment

Raipur Ganja Smuggler Arrested: रायपुर रेलवे स्टेशन पर 4 लाख का गांजा जब्त, ओडिशा से प्रयागराज ले जा रहा था तस्कर

Raipur Ganja Smuggler Arrested: RPF और आबकारी विभाग ने रायपुर रेलवे स्टेशन से 4 लाख रुपये मूल्य का गांजा जब्त किया है। आरोपी मिथुन दिग्गल ओडिशा से गांजा लाकर प्रयागराज ले जाने की तैयारी में था।

author-image
Shashank Kumar
Raipur Ganja Smuggler Arrested

Raipur Ganja Smuggler Arrested

हाइलाइट्स 

  • रेलवे स्टेशन से गांजा तस्कर गिरफ्तार
  • 16.4 किलो गांजा बरामद
  • NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
Advertisment

Raipur Ganja Smuggler Arrested: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। 29 सितंबर की रात करीब 10:15 बजे, रायपुर रेलवे स्टेशन के सैलून साइडिंग क्षेत्र से गिरफ्तार आरोपी के पास से 16.4 किलो गांजा बरामद हुआ है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 4 लाख 10 हजार रुपये बताई जा रही है।

रेलवे स्टेशन से गांजे की तस्करी का भंडाफोड़

RPF और आबकारी विभाग की यह संयुक्त कार्रवाई रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में की गई, जहां संदिग्ध हालत में घूम रहे व्यक्ति की तलाशी ली गई। पूछताछ और जांच के बाद पता चला कि वह दो बैग में 8 बंडल गांजा लेकर चल रहा था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मिथुन दिग्गल (26 वर्ष) के रूप में हुई है, जो ओडिशा के कंधमाल जिले के ग्राम परमपंगा, टीटामाहा का रहने वाला है।

Raipur Ganja Smuggler Arrested

रायपुर से प्रयागराज ले जाने की थी योजना

गांजा तस्कर मिथुन ने पूछताछ में बताया कि वह गांजा ओडिशा से बस के माध्यम से रायपुर लेकर आया था और प्रयागराज (Uttar Pradesh) ले जाने के लिए ट्रेन के जनरल कोच का टिकट पहले से खरीद चुका था। यानी यह सुनियोजित तस्करी थी जिसमें रेल मार्ग का दुरुपयोग किया जा रहा था।

Advertisment

NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

जिला आबकारी विभाग ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20(B) के तहत आपराधिक प्रकरण क्रमांक 182/2025 दर्ज किया है। बरामद गांजा जब्त कर लिया गया है और आरोपी को 30 सितंबर को विशेष NDPS न्यायालय रायपुर में पेश किया जाएगा। पुलिस और आबकारी विभाग इस मामले को अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क से जोड़कर देख रहे हैं और आगे की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें:  CG Congress Vs ED: ईडी के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप, रायपुर कांग्रेस नेता ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई शिकायत

RPF और आबकारी विभाग की सतर्कता

इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देने में RPF पोस्ट रायपुर के प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर, उप निरीक्षक ए.जेड. चौधरी, प्रधान आरक्षक वीसी बंजारे, आरक्षक घम्मन मीणा, और जिला आबकारी अधिकारी टैग बहादुर कुर्रे सहित निरीक्षक प्रकाश देशमुख, कौशल सोनी, उप निरीक्षक नीलम सवर्णकार और प्रीति कुशवाह की भूमिका अहम रही। इस ऑपरेशन से यह स्पष्ट होता है कि रेलवे परिसर में मादक पदार्थ तस्करी (drug trafficking via railway) की कोशिशें लगातार जारी हैं, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता के साथ नजर बनाए हुए हैं।

Advertisment
raipur railway station news NDPS Act arrest Ganja Smuggling Raipur Ganja Smuggling from Odisha Ganja Seized in Raipur Drug Smuggling via Train Ganja Seized at Railway Station Raipur Ganja Smuggler Arrested
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें