Advertisment

रायपुर में सीनियर रेलवे अधिकारी पर FIR: RTI में गलत जानकारी देने पर केस, 13 साल पुराने मामले में CBI करेगी जांच

Raipur Railway Senior DCM FIR: छत्तीसगढ़ के रायपुर रेल मंडल के सीनियर अधिकारी के खिलाफ सीआईडी में FIR हुई है। इसकी वजह RTI में गलत जानकारी देना बताया गया है। मामला दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के सीनियर डीसीम अवधेश कुमार त्रिवेदी और अन्य से जुड़ा है।

author-image
BP Shrivastava
रायपुर में सीनियर रेलवे अधिकारी पर FIR: RTI में गलत जानकारी देने पर केस, 13 साल पुराने मामले में CBI करेगी जांच

Raipur Railway Senior DCM FIR

Raipur Railway Senior DCM FIR: छत्तीसगढ़ के रायपुर रेल मंडल के सीनियर अधिकारी के खिलाफ सीआईडी में FIR हुई है। इसकी वजह RTI में गलत जानकारी देना बताया गया है। मामला दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के सीनियर डीसीम अवधेश कुमार त्रिवेदी और अन्य से जुड़ा है।

Advertisment

शिकायतकर्ता एडवोकेट आनंद कुमार शर्मा ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि उन्होंने रायपुर आरक्षण केंद्र में पदस्थ कॉमर्शियल स्टाफ कल्पना स्वामी से संबंधित जानकारी आरटीआई के जरिए मांगी थी। लेकिन उन्हें जो जानकारी उपलब्ध कराई गई, वह कथित रूप से गलत थी।

मामले की CID कर रही जांच

इसी को आधार बनाकर एडवोकेट आनंद शर्मा सीआईडी में शिकायत दर्ज कराई। यह एफआईआर ओडिशा के कटक में धारा 173(1) बीएनएसएस-2023 के तहत दर्ज की गई है। अब मामले की जांच सीआईडी कर रही है।

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

सीनियर डीसीएम ने कहा- FIR की जानकारी है

इस पूरे घटनाक्रम पर सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी ने कहा कि उन्हें भी इस एफआईआर की जानकारी है। हालांकि उन्होंने कोई आधिकारिक टिप्पणी करने से इनकार किया और कहा कि वे लीगल एक्सपर्ट से राय लेने के बाद ही आगे का कदम तय करेंगे।

Advertisment

RTI में गलत जानकारी देना गंभीर मामला

मामला सामने आने के बाद रायपुर रेलवे मंडल में चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। जानकारों की मानें तो आरटीआई से जुड़ा यह विवाद गंभीर हो सकता है।

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में रेलवे अस्पताल के डॉक्टर पर अश्लील टिप्पणी का आरोप: घर पहुंचकर की गाली-गलौज, रेलवे अधिकारी ने दर्ज कराई FIR

गलत जानकारी देने पर कानूनी कदम उठाया

शिकायतकर्ता एडवोकेट आनंद शर्मा का कहना है कि उन्होंने सूचना का अधिकार कानून (RTI) के तहत जानकारी मांगी थी, लेकिन गलत सूचना दिए जाने पर उन्हें कानूनी कदम उठाना पड़ा है।

Advertisment

सीआईडी अब इस पूरे मामले की जांच करेगी कि सूचना गलत तरीके से क्यों दी गई और इसमें किन अफसरों की भूमिका रही।

रायपुर न्यूड पार्टी विवाद: महिला आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान, पुलिस और साइबर सेल को 2 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश

Raipur Nude Party Controversy

Raipur Nude Party Controversy: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में वायरल हुए न्यूड पार्टी (Nude Party) के पोस्टर ने प्रदेशभर में हड़कंप मचा दिया है। इस पर राज्य महिला आयोग (State Women Commission) ने स्वतः संज्ञान लेते हुए पुलिस और साइबर सेल को तुरंत जांच शुरू करने के निर्देश दिए हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में आयोजकों, प्रायोजकों और सोशल मीडिया (Social Media) पर निमंत्रण भेजने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment

Raipur Railway News Raipur Railway Senior DCM FIR Raipur railway officer FIR Awadhesh Kumar Trivedi CID case false RTI information case BNSS-2023 FIR Odisha Railway CID investigation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें