Raipur Railway News: ट्रेन या रेलवे स्टेशन (railway station) पर यात्रा के दौरान मोबाइल फोन चोरी (stolen mobile in train) या गुम हो जाए तो अधिकांश लोग इसे किस्मत मानकर भूल जाते हैं। लेकिन रायपुर जीआरपी (Raipur GRP) ने इस धारणा को बदल दिया है। अब अगर किसी यात्री का मोबाइल ट्रेन या प्लेटफॉर्म से चोरी हो जाए तो रेलवे पुलिस (railway police) की सक्रियता से उसे वापस पाना संभव है।
रेल एसपी श्वेता सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अब तक 20 लाख रुपये से अधिक कीमत के 76 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। खास बात यह है कि ये फोन केवल रायपुर ही नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र जैसे अन्य राज्यों से रिकवर किए गए हैं।
प्लेटफॉर्म, ट्रेन और बाहर से चोरी हुए मोबाइल फोन भी बरामद
फोन चोरी (train mobile theft) के ज्यादातर मामले ट्रेन में चढ़ते समय, यात्रा के दौरान या स्टेशन के बाहर स्नैचिंग के रहे हैं। कुछ मामले में यात्री मोबाइल चार्जिंग (mobile charging theft) के दौरान या नींद में होने पर चोरी का शिकार हुए।
एक मामला उरला स्टेशन (Urla Station) का है, जहां चलती ट्रेन में एक युवक खिड़की के पास बात कर रहा था, तभी चोरों ने डंडा मारकर फोन गिरा दिया और लेकर भाग निकले। जीआरपी ने वो फोन भी ट्रैक कर बरामद कर लिया।
केंद्र सरकार का सेंट्रल पोर्टल बना वरदान
रेल एसपी ने बताया कि केंद्र सरकार ने Central Government Lost Phone Portal लॉन्च किया है, जहां फोन की डिटेल दर्ज करते ही उसका लोकेशन ट्रैक किया जा सकता है। GRP ने इसी पोर्टल और तकनीकी टीम की मदद से फोन को रिकवर किया।
इस पहल का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अब ट्रेन में चोरी या गुम हुआ मोबाइल सिर्फ एक रिपोर्ट (online mobile lost report) करने से वापस मिल सकता है।
76 लोगों की मुस्कान लौटी, GRP की मेहनत रंग लाई
76 फोन मिलने पर रायपुर, दुर्ग, भिलाई समेत कई जिलों से लोग अपने फोन लेने पहुंचे। फोन वापस मिलने पर लोगों की खुशी देखने लायक थी। ये सभी लोग अब GRP को धन्यवाद दे रहे हैं।
रेल एसपी ने सभी यात्रियों से अपील की है कि यदि ट्रेन या स्टेशन पर उनका मोबाइल फोन चोरी हो जाए या गुम हो जाए, तो तुरंत GRP थाने (GRP police station) में सूचना दें या ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें।
ये भी पढ़ें: CG Bijli Bill: नई टैरिफ से पहले बिजली उपभोक्ताओं को राहत, जून के बिल में FPPAS शुल्क माइनस में, लेकिन टैरिफ बढ़ना तय