Advertisment

Railway Coolie Protest: रायपुर रेलवे स्टेशन पर कुलियों का बैटरी कार सर्विस के खिलाफ प्रदर्शन, कहा- इससे कमाई पर संकट

Railway Coolie Protest: रायपुर रेलवे स्टेशन पर कुलियों ने बैटरी कार सर्विस का विरोध किया, कमाई घटने और रोज़गार छिनने का लगाया आरोप।

author-image
Wasif Khan
Railway Coolie Protest: रायपुर रेलवे स्टेशन पर कुलियों का बैटरी कार सर्विस के खिलाफ प्रदर्शन, कहा- इससे कमाई पर संकट

हाइलाइट्स

  • बैटरी कार सर्विस के खिलाफ कुलियों का प्रदर्शन

  • रोजाना की 200-300 कमाई पर मंडरा रहा संकट

  • प्राइवेट कंपनी की गाड़ियों से बढ़ी कुलियों की परेशानी

Advertisment

Raipur Railway Station Coolie Protest: रायपुर रेलवे स्टेशन पर कुलियों ने बैटरी कार सर्विस (Battery Car Service) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वे बैटरी कार सर्विस का जमकर विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि पहले से ही लिफ्ट और एस्कलेटर जैसी सुविधाओं ने उनके काम को प्रभावित कर दिया है और अब बैटरी कारों के आने से उनकी रोजी-रोटी पर पूरी तरह खतरा मंडरा रहा है।

[caption id="" align="alignnone" width="2951"]publive-image बैटरी कार सर्विस के खिलाफ कुलियों का प्रदर्शन।[/caption]

रेलवे ने शुरू की नई बैटरी कार सर्विस

फेस्टिव सीजन (Festive Season) को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने स्टेशन पर चार नई बैटरी कारें चलाने का निर्णय लिया है। इन कारों को एक प्राइवेट कंपनी द्वारा संचालित किया जाएगा। यात्रियों से प्रति सीट 50 रुपए और लगेज के साथ 70 रुपए तक किराया लिया जाएगा। यह किराया कुलियों की कमाई से सीधा मुकाबला करता है, क्योंकि कुली एक जगह से दूसरी जगह सामान ले जाने के लिए करीब 100 रुपए तक चार्ज करते हैं।

Advertisment

कुलियों की आय में आई भारी गिरावट

स्टेशन पर इस समय 105 कुली काम कर रहे हैं। पहले एस्कलेटर और लिफ्ट की वजह से उनके काम में 80 प्रतिशत की गिरावट आई और अब हालात यह हैं कि उन्हें दिनभर में मुश्किल से 200 से 300 रुपए ही मिल पाते हैं। कुलियों का कहना है कि यह कमाई परिवार चलाने के लिए काफी मुश्किल है, लेकिन किसी तरह गुजारा हो जाता है। ऐसे में नई बैटरी कार सर्विस उनके हाथों से बचा-खुचा काम भी छीन लेगी।

[caption id="" align="alignnone" width="1024"]publive-image विरोध प्रदर्शन में महिलाएं भी हुईं शामिल।[/caption]

निःशुल्क चल रही सेवाओं से नहीं है समस्या

कुलियों ने साफ किया कि स्टेशन पर पहले से दो बैटरी गाड़ियां एक सामाजिक संस्था द्वारा निःशुल्क चलाई जा रही हैं, जिनसे उन्हें कोई समस्या नहीं है। असली दिक्कत प्राइवेट कंपनी की गाड़ियों से है, क्योंकि इससे उनकी दिहाड़ी पर सीधा असर पड़ रहा है। कुलियों का कहना है कि रेलवे प्रशासन उनके रोज के 300 रुपए पर भी डाका डाल रहा है।

Advertisment

ये भी पढ़ें- CG Dhan Kharidi 2025:छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से शुरू होगी धान खरीदी, 160 लाख मीट्रिक टन खरीदी का लक्ष्य, MSP ₹3100 मिलेगी

बीते 20 दिनों से हो रहा है विरोध

पिछले 20 दिनों से टुकड़ों में विरोध जारी था, लेकिन जैसे ही नई बैटरी कारें स्टेशन पर पहुंचीं, कुलियों ने परिवारों के साथ धरना शुरू कर दिया। रायपुर के साथ दुर्ग से भी कुली इस विरोध में शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर रेलवे कोई ठोस कदम नहीं उठाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

[caption id="" align="alignnone" width="4160"]publive-image इन दो गाड़ियों को लाया गया है।[/caption]

Advertisment

दो बार हो चुकी है बैठक

कुलियों ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों के साथ तीन बार बातचीत की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। पहली बैठक 19-20 सितंबर को हुई, जिसमें उन्होंने DRM कार्यालय में बैटरी कार चलाने के खिलाफ ज्ञापन सौंपा और DRM दयानंद ने आश्वासन दिया कि ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जाएगा। दूसरी बैठक सीनियर DCM अवधेश कुमार त्रिवेदी के साथ हुई, जिन्होंने सर्विस रोकने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद विरोध बढ़ने पर त्रिवेदी स्वयं स्टेशन पहुंचे, कुलियों से चर्चा की और दो दिन में जवाब देने का वादा किया।

लेकिन इससे पहले की कोई समाधान निकले स्टेशन पर बैटरी वाली गाड़ियां ला दी गईं है और उसे इस्तेमाल में लिया जा रहा है।

Chhattisgarh Liquor Scam: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को कोर्ट ने जेल भेजा, 8 अक्टूबर को बेल पर सुनवाई

रायपुर में छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले (Liquor Scam) से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को एसीबी-ईओडब्ल्यू (ACB-EOW) की विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 13 अक्टूबर तक जेल पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

raipur latest news raipur news chhattisgarh news raipur railway station Indian Railways News Raipur Demonstration Railway coolie protest Battery car service Railway labor issue Raipur protest Railway coolies income Battery car railway Coolie union protest Railway private contract Raipur battery car issue
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें