Raipur Railway Cable Theft: छत्तीसगढ़ के रायपुर रेल मंडल अंतर्गत मरौदा रेलवे स्टेशन (Maroda Railway Station) पर एक बार फिर चोरों ने आरपीएफ की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दे दी है। करीब एक साल से खड़ी अंत्योदय एक्सप्रेस (Antyodaya Express) के कोच से तांबे की केबल चोरी हो गई है। इससे पहले भी ऐसी घटना एक हफ्ते पहले सामने आई थी, और अब एक बार फिर सोमवार-मंगलवार की रात यह वारदात हुई है।
इस ताजातरीन चोरी की खबर बुधवार सुबह सामने आई, जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF Raipur) और क्राइम ब्रांच (Railway Crime Branch) की टीम सक्रिय हो गई है। सूत्रों के अनुसार, चोरी हुई केबल पूरी तरह तांबे (Copper Wire Theft in Train) की थी और इसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है।

एक आरोपी हिरासत में, दूसरा फरार
चोरी की इस घटना (Raipur Railway Cable Theft) के बाद RPF की इंटेलिजेंस विंग SIB (RPF Intelligence Wing SIB) ने जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है जबकि उसका एक साथी फरार है। इससे यह आशंका गहराई है कि स्टेशन के आसपास सक्रिय कोई नया चोर गिरोह (Cable Theft Gang Raipur) काम कर रहा है।
इससे पहले पकड़े गए आरोपी को लेकर भी अब संदेह जताया जा रहा है कि कहीं वो अकेला न हो और उसका गिरोह का दूसरा साथी अब सक्रिय हुआ हो। इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट (Railway Electrical Department) से भी इस संबंध में तकनीकी जानकारी जुटाई जा रही है।
25 मीटर केबल चोरी की पुष्टि
प्रारंभिक सूचना के अनुसार, इलेक्ट्रिकल विभाग ने अभी तक 25 मीटर केबल चोरी होने की जानकारी दी है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि वास्तविक चोरी इससे कहीं अधिक हो सकती है।
जिस कोच से चोरी हुई है वह एलएचबी (LHB) कोच है, जिसकी वायरिंग अधिक महंगी और उच्च गुणवत्ता की होती है। LHB कोच में उपयोग होने वाली तांबे की केबल रेलवे के सबसे महंगे संसाधनों में से एक होती है और इसकी सुरक्षा बेहद जरूरी मानी जाती है।
DIG ने RPF पोस्टों की ली क्लास
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) जोन के DIG ने रायपुर रेल मंडल की सभी RPF पोस्टों के अधिकारियों की क्लास ली। बैठक में वारंटियों की गिरफ्तारी में लापरवाही बरतने वाले थानों को कड़ी चेतावनी दी गई।
DIG ने कहा कि फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाए। DIG ऑफिस के सूत्रों के मुताबिक, कुछ दिन पहले भी जोन द्वारा इस विषय में पत्र जारी किया गया था, जिसमें विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे।
रेलवे की सुरक्षा पर सवाल
लगातार हो रही केबल चोरी की घटनाएं एक गंभीर सवाल खड़ा करती हैं – क्या लंबे समय से खड़ी ट्रेनों पर RPF की निगरानी ढीली पड़ गई है? अंत्योदय एक्सप्रेस एक साल से मरौदा स्टेशन पर खड़ी है और अब उसमें लगातार दो बार केबल चोरी हो चुकी है।
इससे यह जाहिर होता है कि रेलवे की संपत्ति (Indian Railway Property) की सुरक्षा में गंभीर चूक हो रही है, खासकर उन जगहों पर जहां ट्रेनों का संचालन फिलहाल नहीं हो रहा।
RPF की साख पर सवाल
आरपीएफ और रेलवे प्रशासन के लिए यह एक बड़ा अलार्म है कि जिस ट्रेन को कबाड़ समझकर नजरअंदाज किया जा रहा था, वो चोरों का आसान निशाना बन चुकी है। अब उम्मीद की जा रही है कि RPF की इंटेलिजेंस विंग तेजी से कार्रवाई करेगी और जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Coal Scam: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सौम्या चौरसिया और सूर्यकांत तिवारी परिवार की संपत्ति अटैच को दी मंजूरी
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।