Advertisment

Raipur: दिवाली से पहले 'सियासी बम', Deepak Baij के बयान पर मंत्री Gajendra Yadav का पलटवार

author-image
Bansal news
Raipur: दिवाली से पहले 'सियासी बम', Deepak Baij  के बयान पर मंत्री Gajendra Yadav का पलटवार

छत्तीसगढ़ में दिवाली से पहले सियासी बम फूट पड़े हैं। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि "सरकार में कोई एटम बम नहीं, सिर्फ फुस्सी बम हैं।" उन्होंने कहा कि "दिल्ली का रिमोट भी सरकार को नहीं फोड़ पा रहा।" श्याम बिहारी को मिर्ची पटाखा और कई नेताओं को टिकली पटाखा बताया। इस पर मंत्री गजेंद्र यादव ने पलटवार करते हुए कहा, "दीपक बैज जैसे हैं, वैसा ही बोलते हैं। जो नक्सलियों को सपोर्ट करते हैं, वे बम की बात करते हैं। कांग्रेस को पहले अपनी चिंता करनी चाहिए।"

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें