/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Raipur-Police-Helmet-Rule-Order.webp)
Raipur Police Helmet Rule
Raipur Police Helmet Rule: रायपुर के पुलिस अधीक्षक (SSP) लाल उमेंद सिंह ने शहर में तैनात सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक सख्त निर्देश जारी किया है। अब दो पहिया वाहन (two-wheeler) चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य (Helmet Mandatory) होगा, चाहे वे ऑन ड्यूटी हों या ऑफ ड्यूटी। इस नियम का उल्लंघन करने पर न केवल ₹1000 का चालान कटेगा (fine ₹1000 under Motor Vehicles Act), बल्कि उस पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई (Departmental Action) भी शुरू होगी।
पुलिस के लिए भी नियम समान
[caption id="attachment_867819" align="alignnone" width="793"]
Raipur Police Helmet Rule[/caption]
अब तक आम नागरिकों के लिए लागू नियमों को पुलिस खुद नजरअंदाज करती रही है, लेकिन यह आदेश स्पष्ट करता है कि "कानून सबसे ऊपर है (Law is above all)" — चाहे वह पुलिस हो या आम जनता। SSP का यह कदम ना केवल सड़क सुरक्षा (road safety awareness) को बढ़ावा देगा, बल्कि जनता में विश्वास भी बनाएगा कि पुलिस खुद नियमों की पालनकर्ता है (Police follows rules equally)।
[caption id="attachment_867827" align="alignnone" width="763"]
Raipur Police Helmet Rule Order[/caption]
लगेगा 1000 रुपये का चालान
जारी आदेश के अनुसार यदि कोई पुलिसकर्मी बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाते पकड़ा गया, तो मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) के तहत उसका ₹1000 का चालान (₹1000 fine) काटा जाएगा। यही नहीं, उस पुलिसकर्मी की सेवा पुस्तिका (Service Book) में इसका स्पष्ट उल्लेख होगा, जिससे भविष्य में उसका प्रमोशन या ट्रांसफर भी प्रभावित हो सकता है।
ये भी पढ़ें: CG के इस जिले में टीचर अब नहीं चला सकेंगे कोचिंग या ट्यूशन: DEO ने दिए सख्त निर्देश, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
जनता को मिलेगा सही संदेश
इस आदेश के पीछे छिपा मकसद केवल सजा देना नहीं, बल्कि हेलमेट की अहमियत (Helmet Importance) को संस्थागत बनाना है। अगर पुलिसकर्मी खुद हेलमेट पहनेंगे, तो यह आम जनता को भी प्रेरित करेगा कि वे यातायात नियमों का पालन करें। इससे सड़क दुर्घटनाओं (road accidents) में भी भारी कमी आ सकती है।
यह आदेश सिर्फ एक नोटिस नहीं, बल्कि एक संदेश है कि रायपुर पुलिस अब प्रोफेशनल और जिम्मेदार छवि की ओर बढ़ रही है (Professional Police Image)। जो पुलिसकर्मी इसका पालन नहीं करेंगे, उन्हें कठोर दंड भुगतना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में आदिवासियों की जमीन पर बढ़ते कब्जे: 4 लाख से अधिक वन अधिकार दावे खारिज, संसद में पेश हुई रिपोर्ट
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें