Advertisment

CG News: रायपुर में पुलिसकर्मी ने युवक की जेब से निकाले 2 हजार रुपए, नशे में धुत.... वीडियो वायरल

Raipur Police Constable Drunk: रायपुर में नशे में धुत पुलिसकर्मी ने एक युवक की जेब से 2 हजार रुपए निकाल लिए। बाद में लोगों ने पुलिसकर्मी को घेर लिया। अब वीडियो वायरल हो रहा है।

author-image
BP Shrivastava
Raipur Police Constable Drun

Raipur Police Constable Drun

हाइलाइट्स

  • नशे में धुत पुलिककर्मी की शरारत
  • युवक को रोककर जेब से 2 हजार निकाले
  • लोगों ने पुलिसकर्मी पर एक्शन की मांग की
Advertisment

Raipur Police Constable Drunk: राजधानी रायपुर में शराब के नशे में धुत एक पुलिस कान्स्टेबल की हरकत ने शर्मसार कर दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हुआ यूं कि जांच के बहाने नशे में धुत पुलिसकर्मी ने युवक रोका और उसकी जेब से 2 हजार रुपए निकाल लिए। युवक ने जब पैसे वापस मांगे तो पुलिसकर्मी ने हड़का दिया।

[caption id="attachment_906551" align="alignnone" width="917"]publive-image नशे में धुत पुलिसकर्मी मजदूरी कर लौट करे युवक की जांच कराता हुआ।[/caption]

मजदूरों का आरोप- जेब से पैसे निकाले

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। मामला गंज थाना क्षेत्र के फाफाडीह शराब भट्टी के पास का है। वीडियो में तीन-चार लड़के पुलिस कांस्टेबल को घेर कर खड़े हैं।

Advertisment

उनका कहना है कि कांस्टेबल पूरी तरह से नशे में था। वे लोग मजदूरी करके घर लौट रहे थे। इसी दौरान कान्स्टेबल ने उन्हें रोक लिया। फिर उनकी जांच करने लगा। मजदूर की जेब में 2 हजार रुपये थे। कांस्टेबल ने उन पैसों को अपने पास रख लिया।

सख्त कार्रवाई की मांग

जब मजदूरों ने पैसा वापस मांगा तो उसने देने से मना कर दिए। इसके बाद वहां पर हंगामा की स्थिति हो गई। नशे में धूत पुलिसकर्मी को देखकर हर कोई विरोध करने लगा।

वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। फिलहाल इस मामले के संज्ञान में आने के बाद पुलिस अफसरों का कहना है कि मामले में जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG में 12 बजे के बाद बार-पब खुले मिले तो होगा सील: आबकारी आयुक्त ने कारोबारियों को दी चेतावनी, अब अफसरों की भी खैर नहीं

छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा NGO घोटाला: मंत्री और सीनियर अफसरों का घालमेल… जानें कैसे हुआ खुलासा

CG NGO Scam CBI Investigation

CG NGO Scam CBI Investigation: छत्तीसगढ़ में एक मंत्री, 7 आईएएस और राज्य प्रशासनिक सेवा के 6 अफसरों समेत 13 अफसरों ने प्रदेश का सबसे बड़े एनजीओ घोटाला कर दिया। 13 साल तक दिव्यांगों के नाम पर चले इस करोड़ों के घोटाले की सुगबुगाहट साल 2016 में सुनाई दी। जब एक संविदा कर्मचारी ने समाज कल्याण विभाग में खुद को रेगुलर कराने के लिए आवेदन दिया तो पता चला वह तो पहले से ही सहायक ग्रेड-2 के पद पर पदस्थ है। इतना ही नहीं उसके नाम से दूसरी जगह से 2012 से वेतन निकल रहा है। यह उसके निए शॉकिंग था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment

raipur crime news viral video Raipur Raipur police constable drunk policeman Raipur police extortion case cop caught drunk
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें