Advertisment

Raipur Police Commissioner System: रायपुर में जल्द लागू होगी पुलिस कमिश्नर प्रणाली, सीएम साय की बड़ी घोषणा

Raipur Police Commissioner System: 79वें स्वतंत्रता दिवस पर सीएम विष्णुदेव साय ने ऐलान किया कि रायपुर में जल्द पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होगी, जिससे छत्तीसगढ़ विकसित पुलिसिंग वाले राज्यों में शामिल होगा।

author-image
BP Shrivastava
Raipur Police Commissioner System: रायपुर में जल्द लागू होगी पुलिस कमिश्नर प्रणाली, सीएम साय की बड़ी घोषणा

Raipur Police Commissioner System

हाइलाइट्स

  • सीएम साय ने की पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की घोषणा
  • रायपुर में सबसे पहले लागू होगी पुलिस कमिश्नर प्रणाली
  • पुलिस कमिश्नर प्रणाली के बारे में पूरी जानकारी पढ़ें
Advertisment

Raipur Police Commissioner System: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने ऐलान किया कि रायपुर में जल्द पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की जाएगी। मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में 15 अगस्त को कहा कि छत्तीसगढ़ विकसित पुलिसिंग वाले राज्यो में शामिल हो जाएगा।

रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में सीएम साय ने ध्वजारोहण कर कई बड़े ऐलान किए। साय ने कहा कि रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली शुरू होगी। छत्तीसगढ़ विकसित पुलिसिंग वाले राज्यों में शामिल हो जाएगा। इससे पुलिस व्यवस्था और अधिकि सशक्त होगी। साथ ही रायपुर में कानून-व्यवस्था को नया ढांचा मिलेगा। सीएम ने कहा, कमिश्नर सिस्टम के लागू होने से पुलिस को ज्यादा शक्तियां मिलेंगी।

रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली के लिए सेटअप लगभग तैयार हो चुका है। पुलिस महकमे में लंबे समय से पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की चर्चा चल रही थी।

Advertisment

सीएम साय के ऐलान के बाद पुलिस कमिश्नर प्रणाली का हरी झंडी मिल गई। अब यह जानते हैं कि पहला पुलिस कमिश्नर कौन होगा ? इस टीम का सेटअप क्या होगा ? इससे क्या लाभ होने वाला है ?

[caption id="attachment_877825" align="alignnone" width="917"]publive-image रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड में सीएम विष्णुदेव साय ने पुलिस कमिश्नर प्रणाली की घोषणा की।[/caption]

पुलिस कमिश्नर प्रणाली की शुरुआत रायपुर से

10 लाख से अधिक आबादी वाले जिले में कमिश्नर प्रणाली लागू की जाएगी। इसके लिए रायपुर का चयन कर लिया गय है। इस योजना से पुलिस के अधिकारों में इजाफा होगा।

Advertisment

रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली के सफल होने पर इसका दायरा बढ़ाया जाएगा। रायपुर के बाद बिलासपुर, दुर्ग, समेत अन्य जिलों में इसे शुरू किया जाएगा।

पुलिस को फैसले लेने के अधिकार मिलेंगे

इस व्यवस्था में सीनियर पुलिस अधिकारियों को दंड प्रक्रिया संहिता के तहत सीधे कार्रवाई के अधिकार मिलते हैं। इससे अपराधियों के खिलाफ तत्काल एक्शन और रोकथाम संभव होगा। प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करने से लेकर अपराध नियंत्रण तक, फैसले लेने में पुलिस स्वतंत्र होगी।

पुलिस कमिश्नर प्रणाली का सेटअप

  • पुलिस आयुक्त - 1 (एडीजी/आईजी रैंक)
  • असिस्टेंट पुलिस आयुक्त - 1 (डीआईजी)
  • पुलिस उपायुक्त - 3 (एसपी)
  • अतिरिक्त पुलिस आयुक्त - 5 (एएसपी)
  • सहायक पुलिस आयुक्त - 16–17 (डीएसपी)
  • निरीक्षक- 10
  • एसआई-एएसआई-कॉन्स्टेबल- 25
Advertisment

कमिश्नर को होगी स्वतंत्र निर्णय क्षमता

पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने पर पुलिस के अधिकारों में इजाफा होगा। लॉ एंड ऑर्डर से जुड़े अधिकतर मामलों में पुलिस कमिश्नर खुद निर्णय ले सकेंगे। इससे वे फाइलें, जो अब तक कलेक्टर के पास लंबित रहती थीं, सीधे पुलिस स्तर पर निपटाई जा सकेंगी।

इस व्यवस्था के तहत एसडीएम और एडीएम के पास मौजूद कार्यकारी मजिस्ट्रेट शक्तियां भी पुलिस को मिल जाएंगी। इससे पुलिस सीधे शांति भंग की आशंका में हिरासत, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और रासुका जैसी धाराएं लागू कर सकेगी। यानी कलेक्टर की अनुमति की जरूरत नहीं होगी।

प्रमुख फायदे

इस प्रणाली में पुलिस को आपात स्थितियों में तत्का कार्रवाई की शक्ति मिलती है। होटल, बार और हथियारों के लाइसेंस जारी करने, धरना-प्रदर्शन की अनुमति, दंगे में बल प्रयोग और जमीन विवाद सुलझाने तक के निर्णय पुलिस स्तर पर लिए जा सकते हैं।

मजिस्ट्रेट और न्यायिक अधिकार

इस व्यवस्था में कमिश्नर को कलेक्टर के कई अधिकार मिलते हैं और वे मजिस्ट्रेट की तरह प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर सकेंगे। कानून के तहत दिए गए अधिकार उन्हें और भी प्रभावी बनाते हैं।

ये भी पढ़ें:  CG Weather Alert: गरियाबंद-धमतरी समेत 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 1 हफ्ते भीगेगा पूरा प्रदेश

CG Accident: राजनांदगांव हाईवे पर ट्रक-कार भिड़ंत में 6 की मौत, इंदौर से ओडिशा जा रहे थे कार सवार

CG Accident

CG Accident: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शुक्रवार, 15 अगस्त को सुबह एक भीषण एक्सीडेट हो गया। तेज रफ्तार कार चिरचारी नेशनल हाईवे चौराहे के पास ट्रक से भिड़ गई। हादसे में कार सवार 6 युवकों की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है। हादसा बागनदी थाना इलाके का है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

police commissionerate system CM Vishnudev Sai 79th Independence Day Raipur Raipur Police Commissioner System Chhattisgarh police reforms Independence Day announcement Raipur policing changes Chhattisgarh law and order
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें