Advertisment

CG News: अमेजन स्प्रिंगदार चाकू के ऑर्डर-डिलीवरी बैन करे, रायपुर पुलिस ने कंपनी को लिखा पत्र, ये जानकारी भी मांगी

CG News: अमेजन स्प्रिंगदार चाकू के ऑर्डर-डिलीवरी बैन करे, रायपुर पुलिस ने कंपनी को लिखा पत्र, ये जानकारी भी मांगी

author-image
BP Shrivastava
Raipur police asked Amazon to ban knife order delivery cg

CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने एक नया प्रयास किया है। जिसके तहत रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने अमेजन के मैनेजर को पत्र लिखा है। जिसमें कंपनी से पिछले पांच साल में ऑनलाइन मंगाई गई चाकुओं की जानकारी मांगी है और आगे से चाकू की डिलीवरी पर बैन लगाने को कहा (CG News) है।

Advertisment

publive-image

रायपुर पुलिस अधीक्षक ने पत्र में विशेष तौर से अमेजन के माध्यम से स्प्रिंगदार (बटनदार) चाकू ऑर्डर-डिलीवरी को बैन करने की बात कही है।

अमेजन से खतरनाक हथियार हो रहे उपलब्ध

publive-image

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेजन के माध्यम से बहुत आसानी से लोगों के पास घर बैठे चाकू जैसे खतनाक हथियार उपलब्ध हो रहे हैं।
मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ आयुध अधिनियम में सार्वजनिक स्थानों में तेज धारदार वाले ऐसे अस्त्रों, जिसका पलक 06 इंच से अधिक लंबा या 02 इंच से अधिक चौड़ा हो और स्प्रिंगदार (बटनदार) किसी भी प्रकार के अर्जन, कब्जा या उन्हें ले जाने के लिए बैन (CG News) है।

चाकूबाजी के 3 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस (CG News) ने बताया कि थाना अभनपुर में आज अर्जुन पाटले और कुणाल तिवारी ने अड़ीबाजी करते हुए एक व्यक्ति के साथ मारपीट और चाकू से गाल और गले के पास वार किया। बताते हैं ये बदमाश शराब पीने के लिए पैसे मांग रहे थे। पुलिस में शिकायत के बाद इन दोनों चाकूबाजों समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Chhattisgarh News: CG के बिल्डर पर 75 लाख से ज्यादा का फाइन, स्वीमिंग पूल और क्लब हाउस नहीं बनाने पर रेरा का एक्शन

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: CBI को सेंट्रल कर्मियों पर एक्शन की छूट, स्टेट के अफसरों पर कार्रवाई के लिए लेना होगी सरकार की मंजूरी

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज CG news raipur police रायपुर पुलिस सीजी न्यूज Amazon knife order-delivery Police wrote a letter to Amazon Knife attack in Raipur अमेजन चाकू ऑर्डर-डिलीवरी पुलिस ने अमेजन को लिखा पत्र रायपुर में चाकूबाजी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें