/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Raipur-police-asked-Amazon-to-ban-knife-order-delivery-cg.jpeg)
CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने एक नया प्रयास किया है। जिसके तहत रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने अमेजन के मैनेजर को पत्र लिखा है। जिसमें कंपनी से पिछले पांच साल में ऑनलाइन मंगाई गई चाकुओं की जानकारी मांगी है और आगे से चाकू की डिलीवरी पर बैन लगाने को कहा (CG News) है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Latter-Cg-300x225.png)
रायपुर पुलिस अधीक्षक ने पत्र में विशेष तौर से अमेजन के माध्यम से स्प्रिंगदार (बटनदार) चाकू ऑर्डर-डिलीवरी को बैन करने की बात कही है।
अमेजन से खतरनाक हथियार हो रहे उपलब्ध
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/cg-1-300x225.webp)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेजन के माध्यम से बहुत आसानी से लोगों के पास घर बैठे चाकू जैसे खतनाक हथियार उपलब्ध हो रहे हैं।
मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ आयुध अधिनियम में सार्वजनिक स्थानों में तेज धारदार वाले ऐसे अस्त्रों, जिसका पलक 06 इंच से अधिक लंबा या 02 इंच से अधिक चौड़ा हो और स्प्रिंगदार (बटनदार) किसी भी प्रकार के अर्जन, कब्जा या उन्हें ले जाने के लिए बैन (CG News) है।
चाकूबाजी के 3 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस (CG News) ने बताया कि थाना अभनपुर में आज अर्जुन पाटले और कुणाल तिवारी ने अड़ीबाजी करते हुए एक व्यक्ति के साथ मारपीट और चाकू से गाल और गले के पास वार किया। बताते हैं ये बदमाश शराब पीने के लिए पैसे मांग रहे थे। पुलिस में शिकायत के बाद इन दोनों चाकूबाजों समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: CG के बिल्डर पर 75 लाख से ज्यादा का फाइन, स्वीमिंग पूल और क्लब हाउस नहीं बनाने पर रेरा का एक्शन
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें