CG Minor Thief News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (CG Minor Thief News) में पुलिस ने 15 साल के नाबालिग को 5 लाख की चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। नाबालिग ने जिस घर से 5 लाख रुपए चुराए थे, उस घर का मुखिया परिवार समेत सभी लोग अंबिकापुर गए हुए थे और घर पूरी तरह से खाली था।
इस दौरान नाबालिग आरोपी ने घर को सुनसान पाते हुए पहले मेन गेट के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसा। इसके बाद आरोपी ने अलमारी में रखे सोना और चांदी के आभूषणों और नगदी को चुरा कर फरार हो गया।
इसके बाद जैसे ही परिवारवाले वापस घर लौटे तो उन्होंने अंदर सामान तितर बितर देखा तो इसकी सूचना तुरंत राजेंद्र नगर थाने में जाकर दी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज होने के बाद एंटी क्राइम यूनिट ने नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया था।
शिकायतकर्ता ब्रिजेश चौधरी ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार समेत 4 जून रात 9 बजे के आस पास घर में ताला लगाकर अंबिकापुर किसी काम को लेकर गए थे। उस वक्त घर में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था तो ऐसे में वह लोग दरवाजे की चाबी अपनी बहन को देकर चले गए थे।
वहीं 8 जून को दोपहर में उसकी बहन आंगन में लगे पेड़-पौधों में पानी डालने के लिए घर आई थी। पानी डालने के बाद वह ताला लगाकर वापस लौट गई। जबकि वह और उसका पूरा परिवार 10 जून को वापस अपने घर लौटा था।
नाबालिग चोर ने तोड़ा ताला
ब्रिजेश चौधरी ने आगे बताया कि जब वह घर पहुंचा तो उसने मेन गेट का ताला टूटा हुआ पाया। अंदर कमरों में लगे ताले भी टूटे हुए थे। वहीं, इसके बाद वह जल्दी-जल्दी घर में घूसे तो देखा कि अलमारी का सामान चारों तरफ फैला हुआ है।
वहीं, अलमारी में बना लॉकर भी टूटा था और उसमें रखें सोना और चांदी के आभूषण और नगदी भी गायब थी। माना जा रहा है कि चोर घर की बाउंड्रीवाल को फांदकर अंदर घुसा था और इसके बाद उसने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद उन्होंने तुरंत की शिकायत राजेन्द्र नगर थाने में दर्ज करवाई थी।
75 ग्राम सोना हुआ था चोरी
इस चोरी का खुलासा करने के लिए एंटी क्राइम यूनिट के इंस्पेक्टर परेश पांडेय की अगुवाई में अन्य पुलिस कर्मियों की टीम को गठित किया गया था। टीम ने जांच में पाया कि 15 साल के नाबालिग को 75 ग्राम सोना और 282 ग्राम चांदी के गहनों के साथ गिरफ्तार किया गया है। साथ ही घर से चुराए पांच लाख रुपए भी गठित टीम ने बरामाद कर लिए हैं।
ये भी पढ़ें- MP Pre-Monsoon Update: मध्यप्रदेश में 17-18 जून को मानसून की होगी एंट्री, इंदौर समेत 27 जिलों में येलो अलर्ट हुआ जारी
ये भी पढ़ें- CG Monsoon Update 2024: छत्तीसगढ़ में प्री-मॉनसून ने मचाई तबाही, सरगुजा में एक बच्ची समेत दो की मौत, आज भी होगी बारिश