Advertisment

Raipur News: रायपुर पुलिस ने अवैध डीजल-पेट्रोल के साथ 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 43 लाख रुपये की जब्ती

Raipur News: रायपुर पुलिस ने अवैध डीजल-पेट्रोल के साथ 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया। 43 लाख रुपये के 46,840 लीटर ईंधन जब्त, दो यार्डों में छापेमारी।

author-image
Shashank Kumar
Raipur News

Raipur News

हाइलाइट्स 

  • 43 लाख रुपये के अवैध ईंधन जब्त

  • 9 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • फरार संचालकों की खोज जारी

Advertisment

Raipur News: रायपुर में पुलिस ने अवैध डीजल और पेट्रोल के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में 46,840 लीटर डीजल-पेट्रोल जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 43 लाख रुपये है। यह छापेमारी थाना विधानसभा क्षेत्र के रिंग रोड नंबर 03 पर दो अलग-अलग यार्डों में की गई, जिनके संचालक अभी भी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

सूचना के आधार पर शुरू हुई छापेमारी

1 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली कि रायपुर के टेकारी चौक और पिरदा चौक इलाके में दो यार्डों में अवैध रूप से डीजल और पेट्रोल जमा किया गया है। रेंज साइबर थाना रायपुर और थाना विधानसभा की संयुक्त टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों जगहों पर छापेमारी की।

टेकारी चौक के यार्ड से 15,300 लीटर पेट्रोल और 31,000 लीटर डीजल बरामद किया गया, जिसकी कुल कीमत करीब 42.9 लाख रुपये है। इसके साथ ही तीन ट्रक टैंकर, एक चाडी और दो प्लास्टिक पाइप भी जब्त किए गए।

Advertisment

[caption id="attachment_907217" align="alignnone" width="1119"]Raipur News पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी को जेल भेज दिया है।[/caption]

दूसरी जगह से जब्त 1,540 लीटर ईंधन

पिरदा चौक के सूरज शाह के यार्ड से 1,500 लीटर डीजल और 40 लीटर पेट्रोल बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 1.4 लाख रुपये है। इस यार्ड से भी एक ट्रक टैंकर, एक चाडी और दो प्लास्टिक पाइप जब्त किए गए।

आरोपियों के खिलाफ दर्ज FIR और कानूनी कार्रवाई

पुलिस ने इस मामले में आरोपी रवि यादव, नीरज नेताम उर्फ दउवाराम, शेख कलीमुद्दीन, शैलेन्द्र कुमार उर्फ बिहारी, राज पटेल, अखिलेश चौबे, नीरज कुमार, अरविंद गोड और रोहित सरोज को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास ज्वलनशील पदार्थों के संग्रहण और बिक्री के वैध दस्तावेज नहीं थे। दोनों मामलों में थाना विधानसभा में धारा 287 बी.एन.एस., आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 और 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: CG News : CGPSC भर्ती घोटाले में बड़ा खुलासा! पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी पर आरोप, CBI ने लिया एक्शन

पुलिस की कार्यवाही में तेजी और आगे की जांच

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने अवैध ईंधन के साथ प्रयुक्त वाहनों को भी जब्त कर लिया है। पुलिस अब फरार संचालकों की तलाश में जुटी है और इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। इस कार्रवाई से अवैध ईंधन की सप्लाई चेन को बड़ा झटका लगा है और राज्य में ईंधन से जुड़े अपराधों पर नकेल कसने की कोशिशें तेज हुई हैं।

ये भी पढ़ें:  CG New Kendriya Vidyalaya: छत्तीसगढ़ के 7 नए जिलों में खुलेंगे केंद्रीय विद्यालय, मॉडल स्कूलों के विकास की भी तैयारी

Advertisment
raipur news Raipur Police Action Raipur illegal diesel arrest petrol diesel seizure Raipur illegal fuel raid diesel petrol illegal sale Essential Commodities Act Police Station Vidhan Sabha Raipur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें