Advertisment

रायपुर के ऑयल-फैक्ट्री में आग: 3 किलोमीटर तक दिखा धुएं का गुबार, VIDEO, डंप-यार्ड में रखे टायरों से फैली

Raipur Oil Factory Fire: छत्तीसगढ़ में रायपुर की एक ऑयल फैक्ट्री के डंप यार्ड में आग लग गई। आग डंप यार्ड में रखे पुराने टायरों से फैली।

author-image
BP Shrivastava
Raipur Oil Factory Fire

Raipur Oil Factory Fire

हाइलाइट्स

  • रायपुर में ऑयल फैक्ट्री के डंप यार्ड लगी आग
  • पुराने टायर के ढेर से फैली आग
  • शाॅर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
Advertisment

Raipur Oil Factory Fire: छत्तीसगढ़ में रायपुर की एक ऑयल फैक्ट्री के डंप यार्ड में आग लग गई। इस डंप यार्ड में बड़ी संख्या में पुराने टायर का ढेर था। आग टायरों होती हुई तेजी से फैल गई। जिससे करीब 3 किलोमीटर दूर से आसमान में काले धुएं का गुबार दिखने लगा।

हालांकि, आसपास के प्लांट से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। यह पूरा मामला धरसींवा थाना क्षेत्र के सिलतरा चौकी का है।

डंप यार्ड में पुराने टायर पड़े हुए थे।

चौकी प्रभारी राजेंद्र कंवर ने बताया कि यह घटना गुरुवार की है। सूचना मिली कि सिलतरा क्षेत्र में जेसी रिक्लेमेशन नाम की फैक्ट्री में आग लग गई है। तुरंत पुलिस की टीम और फायर ब्रिगेड मौके पर भेजी गई।

Advertisment

आग फैक्ट्री के डंप यार्ड के एक हिस्से में लगी थी। डंप यार्ड में बहुत सारे पुराने टायर पड़े थे। आग ने इसी के सहारे तेजी से फैलना शुरू कर दिया। इसके बाद गोदावरी और सारडा प्लांट से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलवाई गईं।

[caption id="attachment_902471" align="alignnone" width="906"]publive-image ऑयल फैक्ट्री के डंप यार्ड में लगी आग से उठा गुबार।[/caption]

2 घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू

जानकारी के अनुसार, फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने समझदारी से काम लेते हुए आग को फैक्ट्री के दूसरे हिस्से में फैलने से रोक दिया। फायर ब्रिगेड के लोगों ने 2 घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया।

Advertisment

हालांकि, डंप यार्ड में रखे टायर पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं। इस घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ।

पास में था तेल का स्टोरेज

बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में तेल का उत्पादन किया जाता है। जिसमें टायरों का इस्तेमाल किया जाता है। आग डंप यार्ड में लगी थी जो फैक्ट्री के एक हिस्से में है, वहीं दूसरी ओर तेल उत्पादन का काम चल रहा था। वहीं तेल का स्टोरेज भी था।

[caption id="attachment_902472" align="alignnone" width="916"]publive-image ऑयल फैक्ट्री के डंप यार्ड में आग को बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड।[/caption]

Advertisment

शॉर्ट सर्किट से आग की आशंका

शॉर्ट सर्किट की आशंका पुलिस की शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। हालांकि, इसकी पुष्टि आगे की जांच में होगी। लेकिन इस आग लगने की घटना के बाद इलाके में काफी अफरा-तफरी मच गई। आग लगते ही फैक्ट्री में काम कर रहे सभी कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकाला गया।

ये भी पढ़ें:  रायपुर में 20 महीने पुरानी मौत का खुलासा: पति और बेटे ने मिलकर की थी महिला की हत्या, DNA रिपोर्ट से सच्चाई सामने आई

raipur fire oil factory fire Raipur dump yard fire Silatra outpost accident Raipur Fire Brigade Oil factory fire Raipur Dump yard fire Raipur Raipur Silatra fire Chhattisgarh fire new
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें