Advertisment

No Helmet No Petrol Raipur: रायपुर में बेअसर हुआ ‘नो हेलमेट-नो पेट्रोल’ अभियान, पंपों पर अब भी बिना हेलमेट मिल रहा ईंधन

No Helmet No Petrol Raipur: रायपुर में 1 सितंबर से शुरू हुआ ‘नो हेलमेट-नो पेट्रोल’ अभियान पहले ही दिन बेअसर दिखा। बिना हेलमेट वाले बाइक सवारों को अब भी आसानी से पेट्रोल मिल रहा है। हादसों पर रोक के लिए शुरू की गई इस मुहिम पर सवाल उठ रहे हैं।

author-image
Shashank Kumar
No Helmet No Petrol Raipur

AI image

हाइलाइट्स 

  • बिना हेलमेट मिल रहा पेट्रोल

  • सड़क हादसों पर नहीं लगी रोक

  • पंप संचालक नियम लागू करने में नाकाम

Advertisment

No Helmet No Petrol Raipur: राजधानी में 1 सितंबर से शुरू किए गए नो हेलमेट-नो पेट्रोल अभियान (No Helmet-No Petrol Campaign in Raipur) का असर पहले ही दिन फीका पड़ गया। पेट्रोल पंप संचालकों ने वादा किया था कि बिना हेलमेट (Helmet Rule) लगाए आने वाले दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा, लेकिन हकीकत कुछ और ही नजर आई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्यादातर पंपों पर बाइक सवार बिना हेलमेट भी आसानी से पेट्रोल भरवा रहे हैं।

हादसों पर रोक लगाने के लिए शुरू की गई थी मुहिम

[caption id="attachment_887550" align="alignnone" width="1080"]No Helmet No Petrol Raipur दोपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के मिल रहा पेट्रोल[/caption]

दरअसल, रायपुर पेट्रोल पंप एसोसिएशन (Petrol Pump Association Raipur) ने सड़क हादसों को रोकने और लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से यह अभियान शुरू किया था। इस बारे में एसोसिएशन ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव और कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह को ज्ञापन भी सौंपा था। प्रशासन की ओर से भी इस पहल को समर्थन मिला, ताकि राजधानी में हेलमेट की अनिवार्यता (Helmet Mandatory Rule) को सख्ती से लागू किया जा सके।

Advertisment

भोपाल और इंदौर में पहले से लागू है नियम

यह पहल रायपुर में नई है, लेकिन मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Helmet Campaign) के भोपाल और इंदौर में पिछले महीने 1 अगस्त से ही लागू है। वहां बिना हेलमेट बाइक सवारों को पंप पर पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है। रायपुर में भी यही व्यवस्था लागू करने का दावा किया गया था, मगर यहाँ इसका पालन होते नहीं दिखा।

सड़क हादसों के बढ़ते मामलों पर चिंता

राजधानी रायपुर (Raipur Road Accidents) में हर साल सैकड़ों सड़क हादसे होते हैं। ट्रैफिक विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, इन दुर्घटनाओं में मरने वालों में लगभग 60% ऐसे लोग होते हैं जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना होता। यही कारण है कि प्रशासन ने ‘नो हेलमेट-नो पेट्रोल’ अभियान को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया था। लेकिन पहले ही दिन अभियान का कमजोर पड़ना सवाल खड़े करता है।

पंप संचालकों पर अमल का दबाव

पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि वे नियम को मानने के पक्ष में हैं, लेकिन कई बार लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ता है। कई उपभोक्ता (Petrol Customers) पंप पर हंगामा कर देते हैं और विवाद की स्थिति बन जाती है। ऐसे हालात में संचालक मजबूरी में बिना हेलमेट वालों को भी पेट्रोल दे देते हैं।

Advertisment

ट्रैफिक पुलिस की सख्ती जरूरी

विशेषज्ञों का मानना है कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए केवल पंप संचालकों पर निर्भर नहीं रहा जा सकता। ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police Raipur) को भी सख्ती करनी होगी। नियम का उल्लंघन करने वालों पर चालान काटना, पेट्रोल पंपों पर निगरानी बढ़ाना और लोगों को हेलमेट पहनने के फायदों के बारे में लगातार जागरूक करना जरूरी है।

ये भी पढ़ें:  CG ka Mausam: अगले 4 दिनों में बढ़ेगी बारिश, कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा व वज्रपात संभव, जानें आपके इलाके का हाल

लोगों की प्रतिक्रिया और जागरूकता की कमी

बाइक सवार युवाओं ने इस नियम पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। कुछ का कहना है कि यह अभियान सड़क सुरक्षा (Road Safety Awareness) के लिए सही है, लेकिन कई लोग इसे “अनावश्यक पाबंदी” मान रहे हैं। समस्या यह भी है कि रायपुर में अब भी बड़ी संख्या में लोग हेलमेट को बोझ समझते हैं, न कि सुरक्षा कवच।

Advertisment

अभी तक प्रशासन ने इस मामले पर कोई कड़ा कदम नहीं उठाया है। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में कलेक्टर और ट्रैफिक विभाग मिलकर एक रणनीति तैयार करेंगे, ताकि यह नियम सिर्फ कागजों तक सीमित न रह जाए।

ये भी पढ़ें:  Raipur Drugs Queen Case: रायपुर की नव्या मलिक ने खोला हाई-प्रोफाइल ड्रग्स रैकेट का राज, नाइजीरियन गिरोह से भी कनेक्शन

raipur news Helmet Awareness Campaign Helmet Rules Raipur No Helmet No Petrol Raipur Road Safety Raipur Petrol Pump Raipur Helmet Rule Traffic Police Raipur Raipur Road Accidents Raipur Helmet Rule Petrol Pump Raipur Raipur Road Safety
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें