/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-09-20-at-12.23.43-PM-4.webp)
रायपुर: नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) कर्मचारियों की लंबी हड़ताल आखिरकार समाप्त हो गई है। आज से प्रदेश के NHM कर्मचारी फिर से काम पर लौटेंगे। कर्मचारियों की पांच महत्वपूर्ण मांगें पूरी की गई हैं, जिससे उनकी हड़ताल खत्म करने का रास्ता साफ हुआ।जुलाई 2023 से 5 फीसदी वेतन वृद्धि देने की मांग मान ली गई है। साथ ही, कर्मचारियों को 30 दिनों का वेतन सहित अवकाश मिलेगा। वार्षिक कार्य मूल्यांकन में पारदर्शिता लाने की भी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, कैशलेस चिकित्सा बीमा का लाभ 5 लाख रुपये तक बढ़ाया गया है।
हड़ताल खत्म करने के बाद NHM कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने भी कर्मचारियों की मेहनत की सराहना की और भविष्य में बेहतर सहयोग का आश्वासन दिया। इस फैसले से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की उम्मीद बढ़ गई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें