Advertisment

Raipur News: कड़ी मशक्कत के बाद अपार्टमेंट में लगी आग पर पाया काबू, यह आई परेशानी

author-image
Bansal News
Raipur News: कड़ी मशक्कत के बाद अपार्टमेंट में लगी आग पर पाया काबू, यह आई परेशानी

रायपुर। Raipur News छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अवंती विहार विजय नगर चौक स्थित विरासत अपार्टमेंट में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया है। जानकारी लगने पर आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची थी।

Advertisment

खामहरडीह थाना क्षेत्र में अपार्टमेंट के पांचवें माले के फ्लैट में आग लगने की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी तो अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे।

आग पर काबू पाने के बाद कूलिंग का काम किया गया। दमकल टीम के मुताबिक जिस फ्लैट में आग लगी वह 5वें माले पर था, जिसके चलते आग बुझाने में काफी परेशानी हुई। सीढ़ी से पाइप लेकर आगजनी वाले जगह तक दमकल कर्मी पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल के 2 वाहनों ने आग पर काबू पाया।

मोती बाग चौक कॉम्प्लेक्स में भी भीषण आग

रायपुर में ही सुबह मोती बाग चौक स्थित एक कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई। यहां PNB ATM में भीषण आग लगने से बैंक ब्रांच भी आग की चपेट में आ गई। इस आग की घटना के चलते करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया था।

Advertisment

बैंक एटीएम और ब्रांच में आग लगने का यह मामला रायपुर के मोती बाग चौक के पास का बताया जा रहा है। यहां पहले तो पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में आग लगी, जो पीएनबी की मैन ब्रांच तक पहुंच गई। साथ ही पास की ही करीब आधा दर्जन दुकानें भी आग की चपेट में आ गईं। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल के दो वाहनों ने इस आग पर काबू पाया। आशंका जाताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है।

यह भी पढ़ें- 

Cricket World cup 2023: खत्म होने वाले क्रिकेट फैंस का इंतजार, इस दिन जारी होगा वर्ल्ड कप का शेड्यूल! 

OMG2vsGadar2vsAnimal Clash: 11 अगस्त को होगा ट्रिपल ब्लॉकबस्टर ब्लास्ट, ये फिल्में भिडे़गी एक साथ

Advertisment

Pod Taxi Service: देश की पहली पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी, जाने क्या रहेगा प्रति किमी किराया

raipur fire apartment fire raipur apartment fire रायपुर अपार्टमेंट आग रायपुर आग सीजी आग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें