Advertisment

Chhattisgarh News: मेकाहारा में 325 करोड़ की लागत से बनेगा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, 700 बेड की मिलेगी सुविधा

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh News: मेकाहारा में 325 करोड़ की लागत से बनेगा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, 700 बेड की मिलेगी सुविधा

रायपुर। राजधानी में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कारने की दृष्टि से राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। मेकाहारा यानी डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय में नया अस्पताल भवन बनाया जाएगा। इस नए भवन में 700 बेड की सुविधा होगी।

Advertisment

पूरे भवन में बेसमेंट फ्लोर, लोवर ग्राउंड और भूतल के अलावा सात फ्लोर बनाए जाएंगे होंगे। भवन निर्माण के लिए राज्य सरकार की तरफ से  बजट भी निर्धारित कर दिया गया है। सरकार ने 325 करोड़ रुपए का बजट इस निर्माण कार्य के लिए तय किया है।

70 हजार 896 वर्ग मीटर में बनेगा भवन

नए अस्पताल में भवन में मरीजों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। नया भवन 70 हजार 896 वर्ग मीटर में बनेगा। इस भवन में फायर फाइटिंग भी लगाया जाना प्रस्तावित है। भवन में बेसमेंट 8828 वर्ग मीटर का, ग्राउंड फ्लोर 7500, पहले से पांचवें फ्लोर तक 7274 वर्ग मीटर, छठवां फ्लोर आट्रियम रूफ स्ट्रक्चर के साथ 8728 और सातवां 640.57 वर्ग मीटर का होगा। सातवें और आठवें फ्लोर को जरूरत के अनुसार विकसित किया जा सकता है।

अस्पताल भवन में एचवीएसी सिस्टम लगेगा

एचवीएसी का मतलब हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग है। एचवीएसी आवासीय और वाणिज्यिक भवनों दोनों को गर्म करने और ठंडा करने के साथ-साथ इनडोर और आउटडोर क्षेत्रों के बीच हवा को स्थानांतरित करने के लिए उपयोग की जाने वाली विभिन्न प्रणालियों को संदर्भित करता है।

Advertisment

फायर फाइटिंग सिस्टम क्या है

फायर फाइटिंग सिस्टम एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे भीषण आग बुझाने या किसी भी अप्रत्यासित समय में किसी इंसान, जानवर या कोई भी जानमाल का आग से नुकसान होने से बचाने का काम किया जाता है।

मिलेंगी आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं

जानकारी के मुताबिक, इस अस्पताल के नए भवन में मरीजों के हर छोटी-बड़ी  सुविधा मिल सकेगी। अस्पताल के तैयार हो जाने से सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल की सभी सुविधाएं मरीजों को मिल सकेंगी। प्रदेशवासियों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्रदान करने की दिशा में इसे बड़ा कदम बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:

Triphala Powder Benefits: रोजाना त्रिफला चूर्ण का सेवन करना होता है फायदेमंद, इन बीमारियों से मिलता है छुटकारा

Advertisment

Breakfast Kyon Jaruri Hai: सुबह का नाश्ता छोड़ना है बुरी आदत, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ

Triphala Powder Benefits: रोजाना त्रिफला चूर्ण का सेवन करना होता है फायदेमंद, इन बीमारियों से मिलता है छुटकारा

Aaj ka Panchang: श्रावण अधिक मास शुक्ल पक्ष दशमी तिथि को इस दिशा की यात्रा करने से बनेंगे सरे काम

Advertisment

Interesting Facts: भारत की इस पवित्र नदी को आखिर क्यों अभी तक कोई नहीं देख पाया, जानिए इसकी रहस्यमयी कहानी

मेकाहारा अस्पताल, रायपुर मेकाहारा, स्पेशियलिटी अस्पताल रायपुर,छत्तीसगढ़ न्यूज,रायपुर न्यूजच Mekahara Hospital, Raipur Mekahara, Specialty Hospital Raipur, Chhattisgarh News, Raipur

मेकाहारा अस्पताल रायपुर मेकाहारा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें