Advertisment

Train Cancelled: त्यौहारी सीजन में बढ़ी यात्रियों की परेशानी, छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 15 ट्रेनें फिर से कैंसिल

रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 15 को फिर से कैंसिल कर दिया है।बिलासपुर-नागपुर सेक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है।

author-image
Agnesh Parashar
Train Cancelled: त्यौहारी सीजन में बढ़ी यात्रियों की परेशानी, छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 15 ट्रेनें फिर से कैंसिल

रायपुर। रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 15 को फिर से कैंसिल कर दिया है। रेलवे की तरफ से कहा गया है कि बिलासपुर-नागपुर सेक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है। यही वजह है कि आगामी 25 और 26 अगस्त को रेलवे ने ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। बता दें कि पिछले एक सप्ताह के दौरान रेलवे प्रशासन ने त्यौहारी सीजन होने के बावजूद भी 50 से अधिक ट्रेनों को कैंसिल किया है। ट्रेनें कैंसिल होने की वजह से यात्रियों की मश्किलें बढ़ गई है।

Advertisment

इंटरलॉकिंग के चलते कैंसिल हुई ट्रेनें

रेलवे प्रशासन की ओर से कहा गया है कि इंफ्रास्ट्रक्चर और डेलवलपमेंट के चलते हावड़ा-मुंबई मेन लाइन पर स्थित बिलासपुर-नागपुर सेक्शन में तीसरी लाइन में इलेक्ट्रॉनिक और गोंदिया स्टेशन में इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा जो 25 अगस्त को सुबह 9 बजे से 26 अगस्त दोपहर 3 बजे तक 18 घंटे चलेगा। जिसके कारण कुछ ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है।

ये ट्रेनें की गई कैंसिल

25 अगस्त को रायपुर से चलने वाली 08703 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

25 अगस्त को दुर्ग से चलने वाली 08704 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

Advertisment

25 अगस्त को रायपुर से चलने वाली 08707 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

25 अगस्त को दुर्ग से चलने वाली 08708 दुर्ग- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

25 अगस्त को रायपुर से चलने वाली 08717 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

Advertisment

25 अगस्त को दुर्ग से चलने वाली 08718 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

25 अगस्त को रायपुर से चलने वाली 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

26 अगस्त को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08710 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

Advertisment

25 अगस्त को रायपुर से चलने वाली 08767 रायपुर-इतवारी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

26 अगस्त को इतवारी से चलने वाली 08768 इतवारी- रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

25 अगस्त को अंतागढ़ एवं रायपुर से चलने वाली 08815/08816 अंतागढ़-रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।

25 अगस्त को अंतागढ़ एवं रायपुर से चलने वाली 08834/08833 अंतागढ़-रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।

25 अगस्त को रायपुर से चलने वाली 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ डेमू स्पेशल रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।

25 अगस्त को झारसुगुड़ा से चलने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया डेमू स्पेशल बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।

25 अगस्त को गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा डेमू स्पेशल बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।

दो सितंबर तक रद्द की गई ये ट्रेनें

08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल

08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल

08739 शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल

08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल

08701 रायपुर- दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल

08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल

07805 गोंदिया- कंटगी डेमू पैसेंजर स्पेशल

07806 कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल

07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल

08714 इतवारी- बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल

08715 बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल

08806 गोंदिया-वड़सा मेमू पैसेंजर स्पेशल

वहीं 3 सितंबर तक इन ट्रेनें का कैंसिल किया गया

08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल

08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल

07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल

08808 वड़सा-चान्दा फोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल

08805 चान्दा फोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल

08723 डोगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल

08724 गोंदिया - रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल

ये भी पढ़ें:

Aaj ka Rashifal: वृषभ, कन्या और मकर राशि वालों के लिए सफलता और सौभाग्य का दिन है आज, जानें अपना राशिफल

Sharad Pawar On Ajit Pawar: नहीं हुई है NCP में कोई टूट, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार का बयान चर्चा में  

Aaj ka Panchang: आज इस दिशा की यात्रा करने से बचें, पढ़ें आज का पंचांग

Donald Trump Arrested: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड जॉन ट्रंप गिरफ्तार, इन शर्तो में मिली जमानत

CG Election 2023: चुनावी तैयारियां तेज, निर्वाचन आयोग, कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र समिति की बैठक

छत्तीसगढ़ ट्रेन कैंसिल, ट्रेंन रद्द, रेलवे न्यूज, रायपुर ट्रेन रद्द, बिलासपुर-नागपुर सेक्शन, Chhattisgarh Train Cancelled, Train Cancelled, Railway News, Raipur Train Cancelled, Bilaspur-Nagpur Section,

raipur news chhattisgarh news railway news रेलवे न्यूज train cancelled ट्रेन रद्द छत्तीसगढ़ ट्रेन कैंसिल Bilaspur-Nagpur Section Chhattisgarh Train Cancelled Raipur Train Cancelled बिलासपुर-नागपुर सेक्शन रायपुर ट्रेन रद्द
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें