रायपुर। 12 दिनों से जारी सहायक शिक्षक फेडरेशन की हड़ताल पर आज विराम लग गया। सहायक शिक्षकों ने प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला के आश्वाशन के बाद आंदोलन को खत्म कर दिया। 2 दिन बाद शिक्षकों की मांगों को लेकर सहायक शिक्षक मुख्य सचिव से मुलाकात करेंगे।
समान वेतन को लेकर कर रहे थे हड़ताल
सहायक शिक्षक फेडरेशन समान वेतन की मांग को लेकर आंदोलनरत थें। शिक्षकों की तरफ से मांग की जा रही थी कि उन्हें पूर्ण पेशन के लिए सेवा देने का नियम 20 साल तक किया जाए। इसी को लेकर प्रदेश में ब्लॉक स्तर पिछले 10 अगस्त से आंदोलन किया जा रहा था।
पिछले 13 अगस्त को ही सहायक शिक्षकों ने रायपुर के बूढ़ा तालाब पर आक्रोश रैली की शासन से परमिशन भी मांगी गई थी जिसे प्रशासन ने नकार दिया था। इसके बाद सहायक शिक्षकों ने 18 अगस्त को शिक्षकों ने जेल भरों आंदोलन की घोषणा की थी।
लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किया था आदेश
इस पूरे मामले में 18 अगस्त को छत्तीसगढ़ के लोक शिक्षण संचालनालय ने एक आदेश जारी किया था। इस आदेश में संभाग के संयुक्त संचालकों और जिलों के शिक्षा अधिकारियों को शिक्षकों पर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया था। शिक्षकों को कारण बताओं नोटिश भी जारी हुए थे। कहा गया था कि अगर 24 घंटे में हड़ताल खत्म कर स्कूल नहीं लौटे तो विभाग की तरफ से आगामी कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ाई हो रही थी प्रभावित
टीचरों की हड़ताल से लगातार स्कूली छोत्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। स्कूलों में टीचरों के न होने से रोज ही छात्रों को स्कूल से वापस घर लोटना पड़ता था। बताया गया है बहुत से स्कूल तो बंद थे कुछ दिनों के लिए।
ये भी पढ़ें:
CG Election 2023: कांकेर के मुख्य न्यायाधीश ने दिया इस्तीफा, इस सीट से लड़ सकते है चुनाव
BRS Candidates List: तेलंगाना चुनाव के लिए जारी 115 उम्मीदवारों की सूची, सीएम केसीआर लड़ेगें चुनाव
Honortech India: भारत में फिर से पेश होगें ऑनर ब्रांड के स्मार्टफोन, सितंबर में लॉन्चिंग की तैयारी